BJP Advocates One Nation One Election for Efficient Governance देशहित में बेहद महत्वपूर्ण होगा एक राष्ट्र-एक चुनाव, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBJP Advocates One Nation One Election for Efficient Governance

देशहित में बेहद महत्वपूर्ण होगा एक राष्ट्र-एक चुनाव

Siddhart-nagar News - 26 एसआईडीडी 11-12: डुमरियागंज मंगल भवन में शनिवार को भाजयुमो की ओर से आयोजित कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने संबोधित किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 27 April 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
देशहित में बेहद महत्वपूर्ण होगा एक राष्ट्र-एक चुनाव

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा की सरकार जो नियम व कानून बनाती है वह कहीं न कहीं जनहित में होता है। आमजन के कल्याण से जुड़ा होता है। जो गरीब व आमजन के कल्याण के लिए काम करता है, उसके साथ जनता का भी जुड़ाव हो जाता है। ऐसे ही एक राष्ट्र-एक चुनाव कानून बनाने की दिशा में जो प्रयास भाजपा कर रही है, वह देशहित व जनहित में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। ये बातें भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने शनिवार को डुमरियागंज मंगल भवन पर भाजयुमो की ओर से एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित युवा परिचर्चा कार्यक्रम में कहीं।

उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से सरकारी धन और प्रशासनिक संसाधनों की अत्यधिक खपत होती है। एक साथ चुनाव होने से यह खर्च काफी हद तक कम हो सकता है। बार-बार चुनाव होने पर आदर्श आचार संहिता के लागू होने से सरकारी योजनाओं और नीतियों पर रोक लग जाती है। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि बार-बार चुनाव के कारण सरकारें अल्पकालिक लाभ के लिए काम करती हैं। एक साथ चुनाव होने से दीर्घकालिक योजनाओं और नीतियों को प्राथमिकता मिल सकेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गौरव मिश्र, मधुसूदन अग्रहरि, अजय उपाध्याय, लवकुश ओझा, अजय पांडेय ,चंद्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, नीरज मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र राव, अमरेंद्र त्रिपाठी, अवधेश चौधरी, पप्पू श्रीवास्तव, गणेश, लालजी, धर्मेश, रमेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।