झारखंड जा रहे गेहूं लदे ट्रक को पकड़ा, एक लाख जुर्माना
Kausambi News - सरायअकिल बाजार से झारखंड से गेहूं लेकर जा रहे ट्रक को शनिवार रात कोखराज के सकाढ़ा चौराहे के पास पकड़ा गया। ट्रक चालक वैध कागजात नहीं दिखा सका, जिसके कारण मंडी सचिव ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।...

सरायअकिल बाजार से झारखंड गेहूं लेकर जा रहे ट्रक को शनिवार की रात को कोखराज के सकाढ़ा चौराहो के पास पकड़ा गया। वैध कागजात न दिखाने पर मंडी सचिव ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। फर्म मालिक जुर्माना जमा करके गेहूं लदे ट्रक को ले गया। मंडी सचिव केके पांडेय शनिवार रात लखनऊ से मीटिंग करके वापस आ रहे थे। रात करीब 12 बजे कोखराज के सकाढ़ााचैराहा के समीप गेहूं लदे ट्रक को देखा। ट्रक को रोक लिया गया। ट्रक में 428 बोरी गेहूं लदा था। गेहूं सरायअकिल बाजार से लोड हुआ था। ट्रक चालक से कागजात मांगे गए। ट्रक चालक मंडी शुल्क से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। कर चोरी होने पर मंडी सचिव को ट्रक को मंडी समिति भरवारी में खड़ी करवा कर व्यापारी को सूचना दी। कर चोरी के मामले में एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। रविवार को फर्म सिद्धि ट्रेडर्स मुट्ठीगंज, प्रयागराज के मालिक ने जुर्माना जमा करके गेहूं लदे ट्रक को ले गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।