बेरमो में इस वर्ष सौ से अधिक माइनिंग स्टाफ का प्रमोशन होगा
बेरमो में इनमोसा ढोरी प्रक्षेत्र द्वारा एसडीओसीएम परियोजना से सेवानिवृत्त सिनियर ओवरमैन मुरारी प्रसाद सिंह और माइनिंग सरदार सरयू चौहान को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और सीसीएल...

बेरमो। इनमोसा ढोरी प्रक्षेत्र द्वारा एसडीओसीएम परियोजना से सेवानिवृत्त सिनियर ओवरमैन मुरारी प्रसाद सिंह और माइनिंग सरदार सरयू चौहान को सम्मान समारोह आयोजित कर सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में रविवार को विदाई दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और सीसीएल अधिकारियों ने दोनों को फूल माला पहनाकर ढेरो उपहार एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुरारी प्रसाद सिंह और सरयू चौहान सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। आगे बताया कि बेरमो कोयलांचल के ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र के 100 माइनिंग स्टाफ का प्रमोशन इस वर्ष होगा। कहा कि पूरे कोल इंडिया में सुरक्षित खदानों के संचालन में ओवरमैन और माइनिंग सरदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संचालन इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कल्याणी शाखा सचिव युधिष्ठिर सिंह ने किया। एसडीओसीएम के मैनेजर राजीव कुमार, सेल ऑफिसर जसपाल कुमार, इंचार्ज ओम प्रकाश कुमार व उपेंद्र सिंह, सेफ्टी ऑफिसर रवि कुमार, शिफ्ट इंचार्ज एसके तिवारी, इनमोसा क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो व इनमोसा के क्षेत्रीय संगठन सचिव जयराम सिंह सहित मदन सिंह, जितेंद्र यादव, सीताराम, शंकर रवानी, संत विश्वकर्मा, कमलेश यादव, सुरेश महतो, सचितानंद सिंह, कृष्णा गोप, महेंद्र मुर्मू, शरद झा, विष्णु कुमार, अशोक नोनिया, गोपाल कुमार, पंकज चौहान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।