पहलगाम आतंकी घटना को लेकर रेलवे अलर्ट, रेलवे ट्रैक से स्टेशन तक की हो रही निगरानी
Basti News - बस्ती में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन व ट्रैक की निगरानी कर रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और...
बस्ती। कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट पर है। रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस रेलवे ट्रैक से लेकर स्टेशन तक की निगरानी कर रही है। अधिकारी टीम बनाकर जगह-जगह कांबिंग कर रहे हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ व संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। आरपीएफ पोस्ट बस्ती के प्रभारी निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा व जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने रविवार देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन अधीक्षक बस्ती नसीम अहमद के साथ संयुक्त रुप से बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, बुकिंग काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म नम्बर एक, दो व तीन का गश्त/चेकिंग की गई। ट्रैक की पेट्रोलिंग भी की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सब कुछ सामान्य मिला। अवांछित लोगों को स्टेशन से बाहर कर दिया जा रहा है। जो यात्री स्टेशन पर रहते हैं, उनसे भी संपर्क किया जाता है। आम लोगों को भी सुरक्षा के प्रति सजग किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।