नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचे अस्पताल, चमोली में मेडिकल चेकअप में रेप के बाद निकली गर्भवती
रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया तो अल्ट्रासाउंड आदि के चेकअप के आधार पर डाक्टर ने लड़की को 6 माह की गर्भवती होना बताया गया।

पुलिस ने नाबालिग लड़की से रेप कर उसे गर्भवती करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना गोपेश्वर में एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री काफी दिनों से पेट में दर्द की शिकायत कर रही थी ।
जब उसे रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया तो अल्ट्रासाउंड आदि के चेकअप के आधार पर डाक्टर ने लड़की को 6 माह की गर्भवती होना बताया गया। लड़की से पूछताछ पर उसने बताया नितिन उर्फ निक्की निवासी ग्राम लासी उम्र 21 वर्ष ने उसके साथ रेप किया था।
पुलिस ने बताया वादिनी की तहरीर पर थाना गोपेश्वर में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर विवेचना महिला उप निरीक्षक को सौंपी गयी। मामला नाबालिग पीड़िता से संबंधित गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया।
पुलिस सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया गठित टीम द्वारा आरोपी नितिन को थाना गोपेश्वर क्षेत्र से पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया । जिसको रविवार कोर्ट मेडिकल परिक्षण के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।