बॉक्सिंग में बृजेश ने रजत, कोमल ने कांस्य पदक जीता
पिथौरागढ़ के दो बॉक्सरों, बृजेश टम्टा और कोमल मेहता ने सातवीं यूथ अंडर-19 मेन और वूमैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बृजेश ने 50 किलो में रजत और कोमल ने 70 किलो में कांस्य पदक जीता।...
पिथौरागढ़। सीमांत के दो बॉक्सरों ने सातवीं यूथ अंडर-19 मेन और वूमैन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीता है। सोमवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों हुई प्रतियोगिता में जिले के बृजेश टम्टा और कोमल मेहता ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। 50किलो भारवर्ग में बृजेश ने त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, हरियाणा के मुक्केबाजों को हराकर शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। काजल ने 70किलो भारवर्ग में अपने मुक्कों के कमाल से कांस्य पदक जीता। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि बृजेश ने खेल विभाग और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन संचालित स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर में कोच निखिल महर से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया है। कोमल आवासीय बॉक्सिंग छात्रावास की खिलाड़ी हैं और कैप्टन देवी चंद और सुनीता मेहता रावत से प्रशिक्षण ले रही हैं। दोनों बॉक्सरों की इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कैप्टन हरि सिंह थापा जिला बॉक्सिंग संघ, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।