चलते-चलते : भक्तों से संवाद करेंगी माजू देवी की एआई मूर्ति
या एआई के जरिए भक्त माजू देवी से कर सकेंगे सवाल -

या एआई के जरिए भक्त माजू देवी से कर सकेंगे सवाल
- मलेशिया के मंदिर ने दुनिया की पहली एआई माजू देवी की मूर्ति बनाई
जोहोर, एजेंसी।
अब भक्त मंदिर में जाकर भगवान से अपने सवाल पूछ सकेंगे और भगवान भी उनके सवालों का जवाब देंगे। मलेशिया के एक ताओ धर्म मंदिर ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की पहली एआई माजू देवी की मूर्ति तैयार की है।
माजू चीन की समुद्री देवी मानी जाती हैं। उनके करोड़ों भक्त चीन के अलावा ताइवान, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया जैसे देशों में हैं। मलेशिया के जोहोर में स्थित मंदिर ने एआई माजू को एक स्क्रीन पर प्रदर्शित किया। माजू देवी को एक पारंपरिक चीनी परिधान में खूबसूरत महिला के रूप में दिखाया गया है। भक्त एआई माजू से आशीर्वाद मांग सकते हैं। इसे मलेशिया की टेक्नोलॉजी कंपनी आइमाजिन ने बनाया है।
एक डेमो वीडियो में एक व्यक्ति ने एआई माजू से सवाल पूछा कि क्या उन्हें अचानक से धन मिल सकता है। इस पर एआई माजू ने शांत और स्नेहभरे स्वर में जवाब दिया कि अगर आप घर पर रहें तो अचानक धन प्राप्ति का अच्छा अवसर मिलेगा। सोशल मीडिया पर एआई माजू के वीडियो सामने आने के बाद हजारों लोगों ने प्रार्थना के इमोजी और आशीर्वाद मांगते हुए कमेंट्स किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।