Fire Destroys Homes in Wajidpur Thousands in Losses आग में आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFire Destroys Homes in Wajidpur Thousands in Losses

आग में आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख

Ghazipur News - भांवरकोल के वाजिदपुर मौजे में शनिवार रात आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ियां जल गईं। सो रहे परिवारों ने चिल्लाकर अपनी जान बचाई। घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने घंटों मेहनत करके आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 28 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
आग में आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख

भांवरकोल,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बलुआ तपेशाहपुर पंचायत के वाजिदपुर मौजे में शनिवार की रात आग लगने से आधा दर्जन रिहायशी झापेड़ियां जलकर राख हो गईं। सो रहे परिजन किसी तरह से चिल्लाते हुए जान बचाकर बाहर भागे। घटना में हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर आ गए। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से लोग आग पर काबू पाए। मौके पर पहुंचकर लेखपाल ने मामले की रिपोर्ट प्रशाासन को सौंपा। वाजिदपुर मौजे में लोगों का डेरा है। बताया जाता है कि रात्रि में ही जनार्दन कमकर की झोपड़ी में आग पकड़ लिया। इस दौरान परिजन भोजन करने के बाद सो रहे थे। जब सामने आग की लपटों को देखा तो किसी तरह से बाहर जान बचाकर भागे। झोपड़ी में रखा गेहूं, चारपाई ठेला एवं 8 हजार नकदी सहित जलकर स्वाहा हो गया। आग की लपटें पास- पास के रहने वाले सूबेदार पासवान की एक झोपड़ी को भी आगोश में ले लीं। इसमें रखा चौकी, खटिया जल गया। पास के ही केदार की तीन झोपड़ी में रखा गेहूं ,भूसा घूरहू पासवान की दो झोपड़ी में रखा घर गृहस्थी और साइकिल सहित सामान जल गया। रात में इस घटना से चहुंओर अफरातफरी मची रही। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लेखपाल राजीव रंजन ने क्षति का ब्योरा तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दिया। घटना से परिजन खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। ग्रामीणों ने सहायता को अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।