अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार जख्मी
अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार जख्मी

बड़हिया, ए.सं.। नगर के एनएच 80 किनारे स्थित विमल सिंह लाइन होटल इंदुपुर के समीप शनिवार की देर शाम हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से तत्काल बड़हिया रेफरल अस्प्ताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार बाद विशेष इलाज के लिए जिला के सदर अस्पताल रेफर किया गया। युवक की पहचान बड़हिया के वार्ड संख्या एक मधुवन निवासी सतीश सिंह के पुत्र सह जनसुराज पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी पिंटू कुमार सिंह के रूप में हुई। जानकारी अनुसार बाइक सवार पिंटू कुमार लखीसराय से बड़हिया लौट रहे थे। इसी क्रम में सामने से आ रहे किसी अज्ञात ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। जिसमें वे जख्मी हो गए। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक हेलमेट में था, अन्यथा यह हादसा काफी विभत्स हो जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।