हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती है भागवत कथा
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के सुकरौली गांव में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। आचार्य दिव्यांशु ने बताया कि भागवत कथा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करती है, जो भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है, जो हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है और यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया। ये बातें श्री सिहेंश्वरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक और कथा व्यास आचार्य दिव्यांशु ने नौगढ़ क्षेत्र के सुकरौली गांव में शुरू नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कहीं। आचार्य दिव्यांशु ने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का वर्णन करता है, जिसका मूल सार भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और मोक्ष प्राप्ति है। उन्होंने बताया कि जीवन की व्यथा को जो तत्क्षण समाप्त कर दे वही कथा है। भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के पावन त्रिवेणी रूपी संगम को भागवत कथा कहते हैं। सुबह में कलशयाला के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ सुकरौली से योगमाया मंदिर जोगिया उदयपुर के समीप नदी से जलभर लाकर कलश स्थापित किया गया। इस अवसर पर रामलौट त्रिपाठी, गीता देवी, पंडित शारदा पांडेय, पंडित विक्रम शास्त्री, नितिन शास्त्री, श्रीश श्रीवास्तव, पंकज पासवान, रवींद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।