पहलगाम की घटना को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट जारी
Siddhart-nagar News - पहलाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। शोहरतगढ़ एसडीएम और सीओ ने सीमा का निरीक्षण किया। सभी वाहनों और सामान की जांच...

बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। एसएसबी व पुलिस की टीम सघन तलाशी अभियान चला रही है। सुरक्षा का जायजा लेने के लिए शनिवार को शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसएसबी 50वीं वाहिनी के एसी संजय केपी, एसडीएम व सीओ, ढेबरुआ थाना एसआई राजाराम यादव के साथ भारत-नेपाल की खुली सीमा का निरीक्षण किया। साथ ही नो मेंस लैंड पर आने-जाने वालों से पूछताछ की। बॉर्डर पर अधिकारियों ने पुलिस व एसएसबी की ओर से की जा रही जांच का जायजा लिया। इस दौरान कस्टम चेक पोस्ट पर पुलिस व एसएसबी ने गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की। साथ ही लोगों के साथ मौजूद सामान की तलाशी ली। साथ ही जवानों ने बॉर्डर पर पैदल गस्त कर सुरक्षा का अहसास कराया। एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पार हर आने जाने वाले व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर की भी सहायता ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।