समाज को एक सूत्र में पिराने में समरसता भोज अहम
Siddhart-nagar News - भनवापुर में समरसता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने जाति-पात की भावना को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के सभी...

भनवापुर। समरसता भोज समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है। इसलिए सहभोज का आयोजन महत्वपूर्ण है। ऐसे भोज समाज में जाति-पात की भावना को दूर करते हैं। ये बातें मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने शनिवार को मन्नीजोत चौराहे पर आयोजित सहभोज के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के चलते जातियों को तोड़ने एवं बांटने की साजिश चल रही हैं। यह कार्यक्रम मित्र संघ की ओर से समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान राम आशीष पाठक, राजेश द्विवेदी, अमरनाथ सिंह, श्याम सुंदर अग्रहरि, रमेश पांडेय, रामनिवास यादव, राम प्रकाश गौतम, मोनू वर्मा, संजय मिश्र, महेश मिश्र, देवी मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।