Tragic Accident Vegetable Vendor Killed by Out-of-Control Truck in Siddharthnagar बेकाबू ट्रक ने सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौत, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Accident Vegetable Vendor Killed by Out-of-Control Truck in Siddharthnagar

बेकाबू ट्रक ने सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौत

Siddhart-nagar News - बांसी कोतवाली क्षेत्र के सोनखर के पास हुआ हादसा बेकाबू ट्रक ने सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 10 April 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रक ने सब्जी विक्रेता को रौंदा, मौत

सिद्धार्थनगर, हिटी।

बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-नौगढ़ हाईवे पर सोनखर के पास बुधवार को एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के गंगवल गांव निवासी सुबेर चौधरी (25) पुत्र राजू चौधरी बुधवार की सुबह नौ बजे जोगिया से अपनी साइकिल पर सब्जी लादकर बेचने के लिए बांसी आ रहा था। इसी दौरान सोनखर मलंग बाबा के स्थान के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने उसे बांसी पीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।