बारिश ने गेहूं किसानों की चिंता बढ़ाई
Sitapur News - कमलापुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल भींगने से खराब हो सकती है, जिससे उपज और आमदनी पर असर पड़ सकता है। किसानों का कहना है कि...

कमलापुर। गुरुवार सुबह कमलापुर क्षेत्र सहित कसमडां के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने जहां तापमान को गिराया, वहीं खेतों में कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल को लेकर किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। क्षेत्र के जलालापुर, मास्टबाग, सुरैचा और जयरामपुर क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। किसानों की निगाहें आसमान पर टिकी रहीं। खेतों में तैयार फसल भींगने से खराब हो सकती है, जिससे उपज और आमदनी दोनों पर असर पड़ने का खतरा है। महोली गौरा के किसान शिवचन्द दीक्षित बताते हैं कि गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है कुछ खेतों में फसल कटी भी पड़ी है। अब इस बारिश ने सब गड़बड़ कर दिया। पट् गांव के निवासी अशोक शुक्ल किसानों का कहना है कि अगर बारिश या ओलावृष्टि होती है तो गेहूं का दाना काला पड़ सकता है और उसकी क्वालिटी में कमी आ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।