पूर्व सांसद ने देखी साबरमती एक्सप्रेस
Sitapur News - राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने तंबौर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखी। उन्होंने फिल्म की सराहना की और कहा कि हर किसी को इसे अवश्य देखना चाहिए। इस अवसर पर...

तंबौर। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को कृष्णपाल सिंह पीजी कालेज तंबौर के मीटिंग हाल में गोधरा काण्ड पर आधारित साबरमती एक्सप्रेस फिल्म को देखा। उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि हर किसी को एक बार यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए। इस मौके पर जयकुमार वर्मा, वरिष्ठ सभासद सुयश श्रीवास्तव, गिरिजेश गुप्ता, दिनेश शुक्ला, अनुराग कपूर, नवल किशोर वर्मा, जोगेंद्र वर्मा और राजेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने देखी साबरमती एक्सप्रेस
अकबरपुर। जेएस सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल फार्मेसी पारा सरायं में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में द साबरमती फिल्म कार्यकर्ताओं को बड़े पर्दे पर निशुल्क दिखाया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अरुण सिंह, ब्लाक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा, उप चेयरमैन राकेश वर्मा और सुरेश मौर्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।