एचटी लाइन के पोल से टकराई बाइक, दो युवक ज़िंदा जले
Sitapur News - सीतापुर में लहरपुर-बिसवां मार्ग पर एक बाइक हाईटेशन लाईन के खंभे से टकरा गई, जिससे बाइक में आग लग गई। बाइक पर सवार दो युवक, जीतेन्द्र और उमेश, मौके पर ही जिंदा जल गए। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच...

सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर-बिसवां मार्ग पर हाईटेशन लाईन के एक खंभे से एक बाइक के टकरा जाने से बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक जिंदा जलकर राख हो गए। घटना तालगांव थाना क्षेत्र में हुई है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तालगांव थाना क्षेत्र के कला बहादुरपुर गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बाइक भी जलकर राख हो गयी। ऐसे में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दो युवकों के जिंदा जल जाने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे को लेकर लोगों से आवश्यक पूछताछ की। मृतकों की जेब में मिले मोबाइल फोन व दस्तावेजों के आधार पर दोनों युवकों की पहचान जीतेन्द्र उम्र 30 पुत्र मोतीलाल गौतम निवासी गांव मालीपुर थाना सदरपुर एवं उमेश 30 पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव भौरी थाना रामपुर कलां के रूप में हुई। परिजन ने इनकी पहचान वीडियो फोन काल के आधार पर की। युवकों की मौत के घर-परिवार में मातम फैल गया। पल भर में होली की खुशियां गम में बदल गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।