Cricket Tournament Duddhi Team Advances to Semifinals After Thrilling Matches बीजपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची दुद्धी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCricket Tournament Duddhi Team Advances to Semifinals After Thrilling Matches

बीजपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची दुद्धी

Sonbhadra News - बीजपुर में हुए क्रिकेट ग्रामीण प्रतियोगिता में दुद्धी की टीम ने बीजपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यंग बायज बीजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए, जबकि दुद्धी ने 95 रन बनाकर जीत हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 8 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
बीजपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची दुद्धी

बीजपुर। अजीरेश्वर महादेव जरहा के प्रांगण में बुधवार को क्रिकेट ग्रामीण प्रतियोगिता में दो लीग व एक क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। दुद्धी की टीम ने बीजपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग बायज बीजपुर ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाया। जिसमें कल्याण दास ने 43 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बभनी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 110 रन ही बना सकी। दूसरे लीग मुकाबले में दुद्धी व सिंगरौली(मध्यप्रदेश)के बीच खेला गया। सिंगरौली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवर में सात विकेट पर 89 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुद्धी की टीम ने पांच विकेट खोकर 95 रन बनाकर जीत कर पहले क्वाटर फाइनल में प्रवेश की। मैन आफ द मैच हिमांश दुद्धी को दिया गया। पहले क्वाटर फाइनल मैच में यांग बायज बीजपुर व दुद्धी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग बायज बीजपुर ने 43 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुद्धी की टीम ने छह ओवर में ही मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच हिमांषु दुद्धी को दिया गया। कमेंटेटर धनन्जय शर्मा व मुन्ना सिंह पटेल रहे। स्कोरर आकाश केशरी, लाइव स्कोरर शिव जायसवाल, आकाश सिंह, अम्पायर की भूमिका में रमेश गुप्ता व सूरज दुबे रहे। मैच को सफल बनाने के लिए कक्कू जायसवाल, सोनू मोदनवाल,अतुल शर्मा,अमित जायसवाल, श्याम सुंदर जायसवाल व सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।