समस्याओं को लेकर छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
Sonbhadra News - ओबरा। छात्राओं के कामन रूम में शौचालय बनवाने व साफ सफाई कराने की मांग को
ओबरा। छात्राओं के कामन रूम में शौचालय बनवाने व साफ सफाई कराने की मांग को लेकर कला संकाय प्रतिनिधि के नेतृत्व में छात्राओं ने शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कला संकाय प्रतिनिधि सुनीता कुमारी ने बताया कि स्थानीय राजकीय पीजी कालेज में पठन-पाठन करने के लिए भारी संख्या में छात्राएं दूर दराज क्षेत्रों से आती हंै। इसी को देखते हुए महाविद्यालय में छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की गई है, जो कई महीनों से साफ सफाई नहीं होने के कारण बंद रहता है। इससे छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए कला संकाय प्रतिनिधि ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कॉमन रूम की नियमित साफ सफाई करवाने व पंखों को ठीक कराने सहित शौचालय को व्यवस्थित कराने की मांग किया है। प्राचार्य ने उनकी समस्याओं के उचित निदान का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में आयुषी कुमारी, प्रियंका सिंह ,आयुषी सिंह ,रागिनी विश्वकर्मा सहित कई छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।