संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्ध का शव
Sonbhadra News - शुक्रवार की शाम चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी कानोपान के बीच एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान 60 वर्षीय हरीलाल खरवार के रूप में हुई है। उनके पुत्र ने पुलिस को सूचित किया,...

डाला। चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी कानोपान के बीच शुक्रवार की शाम सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध का शव पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। हरियरी कानोपान निवासी कैलाश खरवार ने चोपन थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि मेरी मां किसमतिया शुक्रवार की सायंकाल हरियरी गांव में गेहूं पिसवाने के लिए जा रही थी। इस बीच मेरी मां को हरियरी और कानोपान के बीच रास्ते में मेरे पिता 60 वर्षीय हरीलाल खरवार पुत्र स्व. नेमीलाल खरवार निवासी कानोपान कोटा मृत अवस्था में मिले। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कहा कि मेरे पिता कमजोर व बीमार थे। इस संबंध में चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि मृतक के पुत्र ने शनिवार की सुबह थाने में सूचना दी है। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस हरीलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।