अनियंत्रित ट्रक ने बालक को कुचला, मौत
Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर जनता स्कूल के पास

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर जनता स्कूल के पास ट्रक की चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गई। वह विण्ढमगंज के हरपुरा गांव से बभनी बरात में आया था।
विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी 13 वर्षीय पुरुषोत्तम गोड़ मंगलवार को गांव से बरात में बभनी आया हुआ था। मंगलवार की रात लगभग 11 बजे दरवाजे पर बरात लग रही थी। इसी दौरान रेणुकूट से छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मृतक के पिता पुरुषोत्तम ने बताया कि नंदलाल चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना होते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। किसी प्रकार से जल्दी जल्दी शादी संपन्न हुई। उधर घर सूचना मिलते ही मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि ट्रक को चालक सहित कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।