कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Sonbhadra News - दुद्धी के धनौरा गांव में एक व्यक्ति कुएं में गिरने से मौत हो गई। 43 वर्षीय लालमन गोड़ पानी लेने गया था, तभी उसका पैर फिसल गया। ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।...

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शुक्रवार की सुबह कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह कुएं से पानी लेने के लिए गया हुआ था। पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के प्रधान सुभाष कुमार भारती ने बताया कि गांव निवासी 43 वर्षीय लालमन गोड़ पुत्र फेकन गोड़ शुक्रवार की सुबह 11 बजे घर के पास स्थित कुएं से पानी लेने के लिए गया था। कुएं से पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिरकर डूब गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे कुएं से बाहर निकाला। जब तक उसे कुएं से बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।