हाइवा ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
Sonbhadra News - मधुपुर में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बुधवार सुबह एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से 22 वर्षीय शैलेश की मौत हो गई। वह साइकिल से लकड़ी बेचने जा रहा था। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को...

मधुपुर। राबर्ट्सगंज कोतवाली के अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बुधवार की सुबह हाइवा ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुकृत गांव निवासी 22 वर्षीय शैलेश पुत्र गिरिजा साइकिल से लकड़ी बेचने के लिए मधुपुर जा रहा था। इस बीच वाराणसी की तरफ से आ रहा हाइवा ट्रक ने शैलेश को कुचलते हुए पुलिया व बिजली के पोल को ध्वस्त करते हुए नीचे खेत में चला गया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसका शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस चौकी सुकृत को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर धक्का मारने के बाद सुकृत पावर हाउस उपकेंद्र 33/11 अंतर्गत मधुपुर फीडर का एक सीमेंट पोल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिससे संबंधित फीडर की सप्लाई बाधित हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।