11 pairs of trains including Mahamana canceled for a month see list यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महामना समेत 11 जोड़ी ट्रेनें एक महीने के लिए रद्द, इन एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट , Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़11 pairs of trains including Mahamana canceled for a month see list

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महामना समेत 11 जोड़ी ट्रेनें एक महीने के लिए रद्द, इन एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट

वाराणसी कैंट स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग का दूसरा चरण 11 सितंबर से शुरू होगा, जो 19 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 8 Sep 2023 11:08 PM
share Share
Follow Us on
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महामना समेत 11 जोड़ी ट्रेनें एक महीने के लिए रद्द, इन एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट

वाराणसी कैंट स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग का दूसरा चरण 11 सितंबर से शुरू होगा, जो 19 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें महामना, अर्चना, हरिहर, द्वारका, जनसाधारण, मैसुरु सुपरफास्ट, गोंदिया एक्सप्रेस जैसी प्रमुख गाड़ियां 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक नहीं चलेंगी। 

वहीं, मरुधर, महाकाल, लख़नऊ शटल, बेगमपुरा समेत 10 जोड़ी गाड़ियों को शिवपुर, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ स्टेशनों से चलाया जाएगा। आठ जोड़ी ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। इससे यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ेंगी। पहली सितंबर से शुरू हुई यार्ड रीमॉडलिंग के चलते चार जोड़ी ट्रेनें पहले ही निरस्त हैं। दूसरे चरण में कैंसिल होने वाली कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 16 जोड़ी हो जाएगी। 

स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि सेकेंड फेज में प्लेटफॉर्म नम्बर 6, 7 और 8 को सरेंडर किया जाएगा। हालांकि प्लेटफ़ॉर्म संख्या 7 पर काम चल भी रहा है। इनकी लंबाई, पटरियों की लंबाई बढ़ाने समेत परिचालन, सिग्नलिंग समेत अन्य कार्य होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार प्रभावित ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि लोग एनटीईएस एप व वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर 139 से भी ट्रेनों के बाबत जानकारी ली जा सकती है। स्टेशन पर जगह-जगह बारकोड चस्पा किए गए हैं। जिसे मोबाइल से स्कैन करके यात्री ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं। 

यह ट्रेनें नहीं चलेंगी 

- नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22417-18)
- एकता नगर महामना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-20903-04)
- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15231-32)
- हरिहर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14523-24) 
- मैसुरु सुपरफास्ट (गाड़ी संख्या-22687-88) 
- द्वारका एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15635-36)  
- अर्चना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12355-56)  
- दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-13257-58)  
- आनंद विहार-मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-13429-30)
- नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14003-04)
- शालीमार-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15021-22)
- सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल (गाड़ी संख्या 09065-66) 

ये गाड़ियां अन्य स्टेशनों से चलेंगी 

- वाराणसी लखनऊ शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-20401-02) शिवपुर से सुबह 6.15 बजे 
- वाराणसी-प्रतापगढ़ स्पेशल (गाड़ी संख्या 4267-68) लोहता से शाम 5.30 बजे 
- बेगमपुरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12237-38) सुल्तानपुर से दोपहर 2.55 बजे 
- महाकाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-20413-14 और 20415-16) सुल्तानपुर से शाम 4.45 बजे और 3.45 बजे 
- वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-19408-07) सुल्तानपुर से शाम 6.05 बजे 
- मरुधर एक्सप्रेस (14853-54, 14863-64, 14865-66) प्रतापगढ़ से रात 8.30 बजे 
- उतरेटिया स्पेशल (गाड़ी संख्या-04107-08) सुल्तानपुर से सुबह 7.30 बजे