after husband death woman sexually abused by relative rendering her nude in front of friends video viral पति की मौत के बाद मदद के बहाने रिश्‍तेदार करने लगा गंदा काम...दोस्‍तो के सामने न्‍यूड कर वायरल किया वीडियो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after husband death woman sexually abused by relative rendering her nude in front of friends video viral

पति की मौत के बाद मदद के बहाने रिश्‍तेदार करने लगा गंदा काम...दोस्‍तो के सामने न्‍यूड कर वायरल किया वीडियो

एक दिन सारी हदें तोड़ते हुए उसने दोस्‍तों के सामने मारपीट कर न्‍यूड कर दिया। उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। खलीलाबाद पुलिस ने बेटे के साथ ही उसके माता, पिता पर भी केस दर्ज किया है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, संतकबीरनगरFri, 5 Jan 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on
पति की मौत के बाद मदद के बहाने रिश्‍तेदार करने लगा गंदा काम...दोस्‍तो के सामने न्‍यूड कर वायरल किया वीडियो

Woman sexually abused by her relative: यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक महिला के पति की कोरोना से मौत के बाद एक रिश्‍तेदार ही मदद के बहाने महिला का यौन शोषण करने लगा। यही नहीं उसके रुपए भी हड़प लिए। यही नहीं एक दिन सारी हदें तोड़ते हुए उसने दोस्‍तों के सामने मारपीट कर न्‍यूड कर दिया। उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बेटे के साथ ही उसके माता, पिता पर रेप, अप्राकृतिक दुष्कर्म, मार-पीट सहित कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपी गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के रहने वाले हैं। मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

कोतवाल ब्रजेन्द्र पटेल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके पति की मृत्यु कोविड के समय हो गई। तभी से वह अपने बच्चों के साथ मायके में रहती है। मायके में रहने के दौरान वह दूर के रिश्तेदार गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी अमन सिंह पुत्र रामशंकर सिंह के सम्पर्क में आई। अमन ने उसकी पहले काफी मदद की। पति के बीमा आदि के धन के भुगतान में साथ-साथ दौड़कर सहयोग किया। इस कारण वह धीरे-धीरे उसके करीब आ गई। अमन ने शादी का झांसा दिया तो उसने सब कुछ समर्पित कर दिया। अमन ने उसके विश्वास का फायदा उठाते हुए सारा पैसा तो ले ही लिया साथ ही उसका शारीरिक शोषण भी किया। पीड़िता ने कहा कि 10 नवम्बर 2023 को शादी की बात अमन से पूछा तो वह मारपीट पर उतर गया। उसने मारते-पीटते हुए अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसके बारे में पता किया तो पता चला कि वह ऐसे ही महिलाओं और लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उत्पीड़न करता है।

पीड़िता ने बताया कि इसकी जानकारी होने के बाद उसके घर हरिहरपुर पहुंची और उनके पिता रामशंकर सिंह को पूरी जानकारी दी। इसके बाद रामशंकर सिंह ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। फिर अमन ने अपने पिता रामशंकर सिंह और माता गायत्री देवी के साथ मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता ने कहा कि अमन सिंह 16 नवंबर को फिर उसके घर कुछ दोस्तों के साथ आया। उसे मार पीटकर नग्न कर दिया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

इस दौरान उसने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। पीड़िता ने कहा कि वह अमन के उत्पीड़न से तंग आ गई है। वर्तमान में वह रास्ता भी नहीं चलने देता है। कभी रास्ता रोक लेता है तो कभी अलग-अलग तरीके से छेड़खानी करता है। कोतवाल ने बताया कि मामले में तीनों आरोपितों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है।