Home Guard officers undergoing training in Lucknow लखनऊ में होमगार्ड अफसरों ने फायरिंग का प्रशिक्षण लिया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHome Guard officers undergoing training in Lucknow

लखनऊ में होमगार्ड अफसरों ने फायरिंग का प्रशिक्षण लिया

अर्जुनगंज स्थित फायरिंग रेंज में शनिवार को होमगार्ड डीजी विजय कुमार, डीआईजी रंजीत सिंह समेत 23 अफसरों ने इंसास और पिस्टल से फायरिंग की। इसके बाद मंडलीय कमांडेंट और होमगार्ड के अन्य अफसरों ने फायरिंग...

Deep Pandey निज संवाददाता, लखनऊ। Sat, 29 Feb 2020 02:11 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में होमगार्ड अफसरों ने फायरिंग का प्रशिक्षण लिया

अर्जुनगंज स्थित फायरिंग रेंज में शनिवार को होमगार्ड डीजी विजय कुमार, डीआईजी रंजीत सिंह समेत 23 अफसरों ने इंसास और पिस्टल से फायरिंग की। इसके बाद मंडलीय कमांडेंट और होमगार्ड के अन्य अफसरों ने फायरिंग अभ्यास किया। बीते साल होमगार्ड विभाग को इंसास मिली थी।

शुक्रवार को होमगार्ड मुख्यालय में प्रमुख सचिव अनिल कुमार समेत सभी ने इंसास और पिस्टल के बारे में जानकारी दी गई थी। उधर प्रदेश होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्रों पर 18 फरवरी से होमगार्ड जवानों को इंसास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 2 माह का है।