बनभोकर गांव में 15 लाख के जेवर व 70 हजार की नगदी चोरी
Sultanpur News - चांदा, संवाददाता स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के बनभोकार गांव में बंद पड़े मकान को

चांदा, संवाददाता स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के बनभोकार गांव में बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया। घर में रखे सोने चांदी के तकरीबन 15 लाख मूल्य के गहने और 70 हज़ार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने कोतवाली चांदा में तहरीर दी है। उत्तम कुमार शुक्ल मुम्बई में परिवार सहित रहते हैं। बनभोकार के घर में ताला बन्द रहता है। 12 मई 2025 की सुबह भतीजे संदेश शुक्ला को ताला टूटा हुआ मिला। भतीजे संदेश शुक्ल को कहा कि अन्दर जा कर देखो, पता चला कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है।
आलमारी का ताला टूटा हुआ था। अन्य कमरों के दरवाजों का लाक टूटा हुआ है। घर की आलमारी में एक हार का सेट चार तोला, कान का दो सेट झाला,12 अंगूठी 6 तोला, चांदी जेवर और सत्तर हज़ार नगदी चोर उठा ले गए। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के खुलासे के लिए प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।