Farmers Fear Fire Due to Loose Power Lines Electricity Department s Negligence किसानों की बेचैनी बढ़ा रहे खेतों से गुजरे हाईटेंशन तार, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFarmers Fear Fire Due to Loose Power Lines Electricity Department s Negligence

किसानों की बेचैनी बढ़ा रहे खेतों से गुजरे हाईटेंशन तार

Sultanpur News - भदैंया के किसानों में खेतों के ऊपर से गुजरे ढीले और जर्जर हाईटेंशन तारों के कारण चिंता का माहौल है। शार्ट सर्किट से गेहूं की फसलों में आग लगने का खतरा बढ़ गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 30 March 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की बेचैनी बढ़ा रहे खेतों से गुजरे हाईटेंशन तार

ढीले व जर्जर तारों को दुरुस्त नहीं करवा रहा बिजली महकमा शार्ट सर्किट से तैयार गेहूं की फसलों में आग लगने की बढ़ी आशंका

भदैंया, संवाददाता

खेतों से होकर गुजरे हाईटेंशन तारों ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है। ढीले व जर्ज़र हो चुके तारों क़ो दुरुस्त न करवाए जाने से शार्ट सर्किट की संभावना से अन्नदाता की नींद उड़ गई है। शिकायत के बाद भी बिजली महकमा जमीन से कुछ ही ऊंचाई पर झूल रहे तारों को सही करवाने की दिशा में ठोस पहल नहीं कर रहा।

गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए दौड़ाए गए तार अधिकांशत: खेतों से होकर गुजारें गए हैं। दशकों पूर्व लगाए खम्भों के हाईटेंशन तार जर्जर और ढीले हो चुके हैं। भदैया ब्लॉक क्षेत्र के जादीपुर, सरायचल, पखरौली, मलिकपुर, वजूपुर, छतौना, पूरेबाघराय, अभियाकला, अभियाखुर्द आदि गांवों की सिवान में बिजली के तार काफ़ी जर्जर हालत में हैं। हल्की सी हवा चलने पर तार आपस में टकराते हैं तो चिंगारी निकलती है। पिछले वर्ष क्षेत्र के दर्जनों किसानों की तैयार फसल बिजली की शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जलकर खाक हो गई थीं। वर्तमान में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी हैं। कई दिनों से चल रही तेज हवा से किसानों की नींद उड़ गई है। किसानों का कहना है, अब दिन रात एक ही चिंता सता रही कि बिजली विभाग की लापरवाही से कहीं आग न लग जाए। मुनीर अहमद, रामकलप वर्मा, राम सहाय मिश्रा, मोहित शर्मा, लल्लू यादव, समरजीत यादव आदि का कहना है शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ढीले तारों क़ो कसवा नहीं रहे हैं। पूर्व में कई बार शिकायत की गई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। किसानों ने जिलाधिकारी से जनहित में बिजली विभाग के अधिकारियों क़ो दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।