दीवार गिरने से मां-बेटे घायल
Sultanpur News - कादीपुर में तेज आंधी में जर्जर दीवार गिरने से मां बेटे घायल हो गए। संजय कुमार ने दीवार के मालिक कंतू पर मरम्मत के लिए कई बार कहने का आरोप लगाया था। घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और पुलिस ने...

कादीपुर, संवाददाता। आंधी में जर्जर दीवार गिरने से मां बेटे घायल हो गए। दीवार के मालिक को उलाहना देने गए व्यक्ति से ममूली विवाद भी हुआ है। गोपालपुर नमांजगढ़ निवासी संजय कुमार का आरोप है कि पड़ोसी कंतू की लगभग 110 फिट लंबी दीवार अत्यंत जर्जर हो गई थी। मरम्मत कराने के लिए कई बार कहा गया लेकिन कंतू ने नहीं कराया था। तेज आंधी में दीवार गिरने से संजय की पत्नी रेनू और पुत्र रुद्र का काफी चोट आई है। इसकी शिकायत लेकर जाने पर कंतू, उसकी पत्नी आशा देवी, सुरेंद्र और धीरू द्वारा अभद्र व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
उधर, दूसरे पक्ष के कंतू का आरोप है कि संजय, अजय, झुल्लूर, भुल्लुर और धर्मराज ने उसकी जमीन कब्जा करने के इरादे से 50 फुट दीवार गिरा दिया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।