teachers will be able to apply for transfer in primary schools from today orders will be issued on may 15 प्राइमरी स्‍कूलों में तबादले के लिए आज से अप्‍लाई कर सकेंगे टीचर, 15 मई को जारी होंगे आदेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teachers will be able to apply for transfer in primary schools from today orders will be issued on may 15

प्राइमरी स्‍कूलों में तबादले के लिए आज से अप्‍लाई कर सकेंगे टीचर, 15 मई को जारी होंगे आदेश

  • अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट संबंधित बीएसए ऑफिस में 15 अप्रैल तक जमा करेंगे। 16 से 20 अप्रैल तक बीएसए के स्तर से खंड शिक्षा अधिकारी को सत्यापन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 21 से 25 अप्रैल तक जिला स्तरीय समिति की बैठक में संस्तुति दी जाएगी।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, प्रयागराजTue, 1 April 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
प्राइमरी स्‍कूलों में तबादले के लिए आज से अप्‍लाई कर सकेंगे टीचर, 15 मई को जारी होंगे आदेश

उत्‍तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का इंतजार खत्‍म हुआ पारस्परिक तबादले के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू होंगे। पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए एक से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षक दो से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे।

शिक्षकों के तबादले की इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट संबंधित बीएसए कार्यालय में 15 अप्रैल तक जमा करेंगे। 16 से 20 अप्रैल तक बीएसए के स्तर से खंड शिक्षा अधिकारी को सत्यापन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सत्यापन के बाद 21 से 25 अप्रैल तक जिला स्तरीय समिति की बैठक में संस्तुति दी जाएगी। 26 अप्रैल से 10 मई तक शिक्षक/शिक्षिका आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से जोड़ा (पेयर) बनाएंगे। 15 मई को स्थानान्तरण आदेश जारी होंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी के इन खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा, आदेश जारी

वहीं दूसरी ओर जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए 11 अप्रैल तक आवेदन करने के बाद शिक्षक उसका प्रिंटआउट संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में 15 अप्रैल तक जमा करेंगे। आवेदक की पात्रता के सत्यापन के लिए बीएसए 16 से 20 अप्रैल तक संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएंगे। उसके बाद 21 से 23 अप्रैल के बीच जिला स्तरीय समिति से संस्तुति ली जाएगी। 24 से 30 अप्रैल के बीच शिक्षक किसी भी प्रकार की आपत्ति जिला स्तरीय समिति के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे।

जिला स्तरीय समिति आपत्तियों का निराकरण करते हुए एक से पांच मई तक डाटा को अंतिम रूप से संस्तुत करेगी। छह से 15 मई तक शिक्षक आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से जोड़ा बनाएंगे और 18 मई को स्थानान्तरण आदेश जारी होगा। इसके बाद शिक्षक अपनी नई तैनाती वाले विद्यालयों में जाकर ज्‍वाइन करेंगे।

ये भी पढ़ें:'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते', मेरठ में लहराए विवादित पोस्‍टर

आज से स्‍कूल चलो अभियान

वहीं यूपी में आज यानी एक अप्रैल से स्‍कूल चलो और संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इस मौके बरेली में खुद सीएम योगी आदित्‍यनाथ मौजूद रहेंगे।