gift of old pension to these block education officers beo of up order issued यूपी के इन खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा, आदेश जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gift of old pension to these block education officers beo of up order issued

यूपी के इन खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा, आदेश जारी

  • प्रदेश सरकार ने 28 जून 2024 को शासनादेश जारी कर राज्य सरकार के उन सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन का विकल्प दिया था जिनका चयन ऐसे पदों के सापेक्ष हुआ है जिसका विज्ञापन प्रदेश में 28 मार्च 2005 को नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) लागू होने से पहले जारी हुआ था।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, प्रयागराजTue, 1 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इन खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा, आदेश जारी

Old Pension Scheme: 2006 बैच के 187 खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को पुरानी पेंशन का तोहफा मिला है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल की ओर से 28 मार्च को पुरानी पेंशन स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी हुआ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 12 जुलाई 2003 को जारी विज्ञापन के आधार पर इन अधिकारियों का चयन हुआ था। हालांकि चयन प्रक्रिया में देरी होने के कारण इन्होंने सितंबर 2006 से लेकर फरवरी 2007 तक कार्यभार ग्रहण किया था।

प्रदेश सरकार ने 28 जून 2024 को शासनादेश जारी कर राज्य सरकार के उन सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन का विकल्प दिया था जिनका चयन ऐसे पदों के सापेक्ष हुआ है जिसका विज्ञापन प्रदेश में 28 मार्च 2005 को नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) लागू होने से पहले जारी हो चुका था। हालांकि कार्यभार एक अप्रैल 2005 के बाद ग्रहण किया था। शासनादेश के आधार पर संबंधित मंडलीय और जनपदीय अधिकारियों की ओर से शिक्षा निदेशालय को संस्तुति भेजी गई थी।

ये भी पढ़ें:'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते', मेरठ में लहराए विवादित पोस्‍टर

खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से उपलब्ध कराए गए विकल्प एवं अभिलेखों के परीक्षण के बाद 187 अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अधिकांश अफसरों ने सितंबर 2006 में जबकि बिजेन्द्र कुमार ने तीन फरवरी 2007 को कार्यभार ग्रहण किया था।

कार्यकाल पूरा, वापस स्कूल गए 87 एआरपी

प्रयागराज के 87 एकेडमिक रिसोर्स पर्संस (एआरपी) का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया। संबंधित विकास खंड के 10 विद्यालयों को ‘निपुण विद्यालय’ के रूप में विकसित करने के लिए इनका कार्यकाल 31 मार्च तक विस्तारित किया गया था।

ये भी पढ़ें:छह साल के बच्चे ने स्‍कूटी स्‍टार्ट की और घुमा दिया एक्‍सीलेटर, सड़क पर हड़कंप

वर्तमान में एआरपी की चयन प्रक्रिया चल रही है। मूल विद्यालय वापस भेजे गए अधिकांश एआरपी का चयन 2019 में हुआ था। इनमें 16 प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं। जैसे प्राथमिक विद्यालय ईसीपुर बहादुरपुर के पांडेय वेद मित्रम, प्राथमिक विद्यालय चककरीम उर्फ खानीपुर बहादुर के कन्हैयालाल, प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर सैदाबाद के शशिकांत पांडेय, प्राथमिक विद्यालय असढ़िया प्रथम सैदाबाद की गीता त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय पटैला प्रतापपुर के सत्येन्द्र द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय पतैयां प्रतापपुर के राजेश कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय हरीडीह होलागढ़ की गुंजन सिंह शामिल हैं।