six year old child started the scooty and turned the accelerator causing a commotion on the road छह साल के बच्चे ने स्‍कूटी स्‍टार्ट की और घुमा दिया एक्‍सीलेटर, सड़क पर मचा हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़six year old child started the scooty and turned the accelerator causing a commotion on the road

छह साल के बच्चे ने स्‍कूटी स्‍टार्ट की और घुमा दिया एक्‍सीलेटर, सड़क पर मचा हड़कंप

  • बच्चा स्कूटी पर खड़ा था, उसके बाबा सामान ले रहे थे। स्कूटी में चाबी लगी हुई थी। बच्चे ने अनजाने में स्कूटी स्टार्ट कर दी। स्कूटी, स्टार्ट होते ही आगे बढ़ गई और दूसरी तरफ जाकर एक बाइक से टकरा गई। इस पूरी घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, गोरखपुरTue, 1 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
छह साल के बच्चे ने स्‍कूटी स्‍टार्ट की और घुमा दिया एक्‍सीलेटर, सड़क पर मचा हड़कंप

छह साल के बच्‍चे ने स्‍कूटी चला दी। अभी कोई कुछ समय पाता तब तक बच्चे ने स्कूटी स्टार्ट कर दी और एक्सीलरेटर घुमा दिया। कुछ ही सेकेंड में उस समय वहां मौजूद लोगों के बीच हडकंप मच गया। स्कूटी चल पड़ी और सड़क की दूसरी तरफ जाकर दूसरी बाइक से टकरा गई। यह सब हुआ बच्‍चे के बाबा की चूक से। स्कूटी के गिरने से बच्चे के होठ और घुटनों मे चोटें आई हैं। यह देखते ही वहां भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने बच्चे को उठाकर वहीं प्राथमिक उपचार कराया। गनीमत रही कि कोई बड़ी गाड़ी नहीं आ रही थी। अगर उस समय कोई बड़ी गाड़ी आ जाती तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

सोमवार को विजय चौराहे के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने पोते के साथ रूंगटा एजेंसी के सामने ठेले से खीरा ले रहे थे। उन्होंने सड़क के किनारे ही स्कूटी पार्क की और खीरा लेने लगे। इस दौरान उन्होंने स्कूटी में ही चाबी लगी छोड़ दी और पोते को स्कूटी पर ही खड़े रहने को कहा। ठेले पर खीरा बेचने वाले राजेश ने बताया कि शाम करीब छह बजे बच्चा स्कूटी पर खड़ा था, उसके बाबा सामान ले रहे थे। स्कूटी में चाबी लगी हुई थी। बच्चे ने अनजाने में स्कूटी स्टार्ट कर दी। स्कूटी के स्टार्ट होते ही वह आगे बढ़ गई और दूसरी तरफ जाकर एक बाइक से टकरा गई। इस पूरी घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर जंक्‍शन पर 22 दिन सिर्फ 2 प्‍लेटफार्म रहेंगे चालू, 122 ट्रेनें रद्द

हादसे से सभी को लेना चाहिए सबक

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सतर्कता बरतें, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाएगा। विजय चौक के पास हुआ हादसा इसी का नतीजा था। गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इससे सभी को सबक लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में घर का सपना होगा पूरा, पारा में अपार्टमेंट; बीकेटी में बनेगी टाउनशिप

चाबी वाहन में न छोड़ें, चूक भारी पड़ सकती है

एआरटीओ प्रवर्तन अरुण का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस तरह की चूक लोगों को भारी पड़ सकती है। वाहन चालक कभी भी गाड़ी में चाबी लगाकर न छोड़ें। अगर साथ में कोई छोटा बच्चा हो तो सतर्कता और जरूरी है। अक्सर लोग कार में बच्चे को अंदर बैठाकर मार्केट चले जाते हैं। यह भी काफी खतरनाक है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।