छह साल के बच्चे ने स्कूटी स्टार्ट की और घुमा दिया एक्सीलेटर, सड़क पर मचा हड़कंप
- बच्चा स्कूटी पर खड़ा था, उसके बाबा सामान ले रहे थे। स्कूटी में चाबी लगी हुई थी। बच्चे ने अनजाने में स्कूटी स्टार्ट कर दी। स्कूटी, स्टार्ट होते ही आगे बढ़ गई और दूसरी तरफ जाकर एक बाइक से टकरा गई। इस पूरी घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

छह साल के बच्चे ने स्कूटी चला दी। अभी कोई कुछ समय पाता तब तक बच्चे ने स्कूटी स्टार्ट कर दी और एक्सीलरेटर घुमा दिया। कुछ ही सेकेंड में उस समय वहां मौजूद लोगों के बीच हडकंप मच गया। स्कूटी चल पड़ी और सड़क की दूसरी तरफ जाकर दूसरी बाइक से टकरा गई। यह सब हुआ बच्चे के बाबा की चूक से। स्कूटी के गिरने से बच्चे के होठ और घुटनों मे चोटें आई हैं। यह देखते ही वहां भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने बच्चे को उठाकर वहीं प्राथमिक उपचार कराया। गनीमत रही कि कोई बड़ी गाड़ी नहीं आ रही थी। अगर उस समय कोई बड़ी गाड़ी आ जाती तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।
सोमवार को विजय चौराहे के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने पोते के साथ रूंगटा एजेंसी के सामने ठेले से खीरा ले रहे थे। उन्होंने सड़क के किनारे ही स्कूटी पार्क की और खीरा लेने लगे। इस दौरान उन्होंने स्कूटी में ही चाबी लगी छोड़ दी और पोते को स्कूटी पर ही खड़े रहने को कहा। ठेले पर खीरा बेचने वाले राजेश ने बताया कि शाम करीब छह बजे बच्चा स्कूटी पर खड़ा था, उसके बाबा सामान ले रहे थे। स्कूटी में चाबी लगी हुई थी। बच्चे ने अनजाने में स्कूटी स्टार्ट कर दी। स्कूटी के स्टार्ट होते ही वह आगे बढ़ गई और दूसरी तरफ जाकर एक बाइक से टकरा गई। इस पूरी घटना की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।
हादसे से सभी को लेना चाहिए सबक
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सतर्कता बरतें, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाएगा। विजय चौक के पास हुआ हादसा इसी का नतीजा था। गनीमत रही कि बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इससे सभी को सबक लेना चाहिए।
चाबी वाहन में न छोड़ें, चूक भारी पड़ सकती है
एआरटीओ प्रवर्तन अरुण का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस तरह की चूक लोगों को भारी पड़ सकती है। वाहन चालक कभी भी गाड़ी में चाबी लगाकर न छोड़ें। अगर साथ में कोई छोटा बच्चा हो तो सतर्कता और जरूरी है। अक्सर लोग कार में बच्चे को अंदर बैठाकर मार्केट चले जाते हैं। यह भी काफी खतरनाक है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।