There was free hand for electricity theft SP government SHO used to leave his chair MP Aditya Yadav video goes viral सपा सरकार में थी बिजली चोरी की खुली छूट, थानेदार छोड़ देता था कुर्सी, सांसद आदित्य का वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsThere was free hand for electricity theft SP government SHO used to leave his chair MP Aditya Yadav video goes viral

सपा सरकार में थी बिजली चोरी की खुली छूट, थानेदार छोड़ देता था कुर्सी, सांसद आदित्य का वीडियो वायरल

समाजवादी पार्टी में नेताओं का बड़बोलापन चल रहा है। एक के बाद एक नेता विवादित बयान दे रहे हैं। बीते दिनों मंच से प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जाति आधारित विवादित बयान दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 17 May 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
सपा सरकार में थी बिजली चोरी की खुली छूट, थानेदार छोड़ देता था कुर्सी, सांसद आदित्य का वीडियो वायरल

समाजवादी पार्टी में नेताओं का बड़बोलापन चल रहा है। एक के बाद एक नेता विवादित बयान दे रहे हैं। बीते दिनों मंच से प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जाति आधारित विवादित बयान दिया। प्रदेश में वह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब बदायूं के सपा सांसद के बड़बोलेपन का वीडियो सामने आ गया। सपा सांसद आदित्य यादव के विवादित बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत गर्मा गई है।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में सपा सांसद आदित्य यादव ने जनसभा की। जनसभा को संबोधित करने के दौरान सांसद नियम-कानून की मर्यादाओं को भूल गए और जनता को खुश करने के लिए बेतुकी बात कह गए। जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के अनुसार सपा के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि सपा सरकार का दौर तो आप सभी ने देखा था। सपा सरकार में थानों तक में अगर चले जाते थे और न्याय की मांग करते थे तो थानेदार खड़ा होकर कुर्सी छोड़ देता था। आज तुम्हारी कोई पूछ नहीं रह गई है। आज थाने जाने में आदमी डर रहा है। अगर थाने चले जाओगे तो एफआईआर उल्टी भी हो सकती है और पैसा थानेदार को देना पड़ेगा। इस तरीके की घूसखोरी पूरे प्रदेश के अंदर चल रही है। जब समाजवादी सरकार थी, बिजली की क्या स्थिति थी।

आप लोगों ने कनेक्शन कराया तो ठीक नहीं कराया तो ठीक, आप कटिया डालकर बिजली चलाते थे। किसी बिजली अधिकारी की हिम्मत नहीं थी कि गांव की ओर आंख उठाकर देखता और कार्रवाई करता। ऐसा कतई नहीं होता था कि इस मोहल्ला से बिजली काट लो और उस मोहल्ला को बिजली दे दो। बताओ अगर कोई देख लेता था। आदित्य यादव यहीं नहीं रुके वह बोले-भाजपा ने चाहे बिल्सी, हो या बदायूं, बिसौली हो हर गांव के अंदर प्रयास किया है गांव के लोगों को लड़ाने का और गुटबंदी कराने का काम किया है। कभी भाजपा ने भाईचारा की बात नहीं की है।