Ritvik Kumar Yadav Achieves All India 300th Rank in UPSC NDA Exam सेना में अफसर बनेंगे शहर के ऋतिक, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsRitvik Kumar Yadav Achieves All India 300th Rank in UPSC NDA Exam

सेना में अफसर बनेंगे शहर के ऋतिक

Unnao News - उन्नाव के ऋतिक कुमार यादव ने यूपीएससी की एनडीए परीक्षा में आल इंडिया में 300 वीं रैंक हासिल की है। ऋतिक ने एक साल तक ऑनलाइन तैयारी की और अपने पिता की प्रेरणा से सेना में अफसर बनने का सपना पूरा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 13 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
सेना में अफसर बनेंगे शहर के ऋतिक

उन्नाव। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित एनडीए की परीक्षा में शहर के ऋतिक कुमार यादव का ऑफीसर बनने का ख्वाब पूरा होगा। परीक्षा के आए नतीजे में उन्हें आल इंडिया में 300 वीं रैंक हासिल हुई है। बेटे की उपलब्धि पर घरवालों का सिर फक्र से ऊंचा है। ऋतिक शहर के इन्द्रानगर के रहने वाले है। पिता हरिकिशोर रिटायर्ड फौजी और माता विनीता यादव कुशल ग्रहणी है। ऋतिक ने बताया कि पिता को देखकर सेना में अफसर बनने का हौसला पैदा हुआ। ऋतिक की सफलता के बाद समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ओमेंद्र लोधी पंकज ने घर पहुंचकर मुंह मिठा कराकर शुभकामनाएं दी। जीवन में इसी तरह कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया। ऋतिक ने बताया कि एक वर्ष से घर से ही ऑनलाइन के जरिए एनडीए की तैयारी करके चयन पाया है। इस दौरान मोहित दीक्षित, अभिषेक यादव, जेपी, अंकुश मिश्रा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।