स्कूल में ताला तोड़कर सामान चोरी
Unnao News - गंजमुरादाबाद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रानीपुर ग्रंट प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने बुधवार रात हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। प्रधान शिक्षक प्रवीण मिश्रा ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की...

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रानीपुर ग्रंट प्राथमिक विद्यालय में बुधवार रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। जानकारी पर पहुंचे शिक्षक ने पुलिस में चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रानीपुर ग्रांट के प्रधान शिक्षक प्रवीण मिश्रा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि दस अप्रैल को स्कूल में अवकाश था। मगर, जानकारी के अभाव में एक छात्र स्कूल पहुंच गया। जिसके अभिभावक से विद्यालय में चोरी होने की सूचना पर वह स्कूल पहुंचे। तब देखा कि कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने एक टेबलेट, स्मार्ट टीवी, इनवर्टर, बैटरा, साउंड सिस्टम, गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सहित सभी कीमती सामान गायब था। शिक्षक ने पुलिस में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।