युवक के शव की पहचान न होने पर कराया पोस्टमार्टम
Unnao News - कानपुर लखनऊ हाइवे पर दो दिन पहले एक परिवहन निगम बस की टक्कर से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। शव को मच्र्युरी में रखा गया था, लेकिन पहचान न होने पर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। युवक की पहचान में तीन...

अचलगंज। दो दिन पहले कानपुर लखनऊ हाइवे पर परिवहन निगम बस की टक्कर से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। शव शिनाख्त के पुलिस ने मच्र्युरी में रखवा दिया था। मगर पहचान न होने पर सोमवार को बदरका चौकी पुलिस से पोस्टमार्टम कराया गया है। हाइवे स्थित दुर्गा ढाबा के निकट लखनऊ से कानपुर जा रही परिवहन निगम बस की चपेट में आकर तैंतालीस वर्षीय युवक की शुक्रवार देर रात मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त न हो पाने से पुलिस ने शव को मच्र्युरी में रखवा दिया था। सोमवार को तीसरे दिन भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक कहां से आया और कहां जा रहा था और यहां कैसे पहुंचा ? इसका तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक सफेद रंग की शर्ट, नीली पैंट व नीला ब्लेजर व काले चमड़े के जूते पहने था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।