Unnao Youth Increasing Interest in Athletics Training for State-Level Competitions एथलेटिक्स के प्रति खिलाड़ियों का बढ़ रहा रुझान, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Youth Increasing Interest in Athletics Training for State-Level Competitions

एथलेटिक्स के प्रति खिलाड़ियों का बढ़ रहा रुझान

Unnao News - उन्नाव में युवाओं का एथलेटिक्स में बढ़ता रुचि देखने को मिल रहा है। पं. दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवा राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं। एथलेटिक्स कोच कुशमेश कुमार ने बताया कि युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 19 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
एथलेटिक्स के प्रति खिलाड़ियों का बढ़ रहा रुझान

उन्नाव, संवाददाता। जिले के युवाओं का दिन पर दिन एथलेटिक्स के प्रति लगाव बढ़ा है। जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए पसीना बहा रहे हैं। शहर स्थित पं. दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए युवा तैयारियों में जुट गए हैं। इनमें एथलेटिक्स के खिलाड़ी भी शामिल है। प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ रही है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स के कोच की कुशमेश कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स का प्रशिक्षण लेने के लिए काफी संख्या में युवा स्टेडियम आ रहे हैं। यहां पर प्रशिक्षण ले चुके कई खिलाड़ी जनपदस्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके पुरस्कृत हो चुके हैं। बताया कि युवाओं में एथलेटिक्स के प्रति रुझान बढ़ा है। अभिभावक भी अपने बच्चों को एथलेटिक्स से जुड़कर अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

ऐसे मिलेगा प्रशिक्षण

स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक वित्तीय वर्ष (अप्रैल से मार्च) में कुल 160 रुपये फीस जमा करनी होती है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए 310 रुपये वार्षिक फीस और 200 रुपये प्रति महीने फीस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।