मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर जाना हुआ आसान, आज से रोप वे शुरू
यूपी के मथुरा में गर्मियों की छुट्टियां होते ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगता है। ऐसे में बरसाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा कर दी गई है। आखिरकार एक बार फिर बरसाना में राधारानी के भक्त दर्शन के लिए रोपवे का सफर कर सकेंगे।

यूपी के मथुरा में गर्मियों की छुट्टियां होते ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगता है। ऐसे में बरसाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा कर दी गई है। आखिरकार एक बार फिर बरसाना में राधारानी के भक्त दर्शन के लिए रोपवे का सफर कर सकेंगे। अब रोपवे चलने के लिए तैयार है, जिसका संचालन गुरुवार से शुरु हो जाएगा। आईआईटी रुड़की की तकनीकी टीम ने रोपवे का तकनीकी मुआयना करने के बाद इसके संचालन की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि मार्च माह में बरसाना स्थित राधारानी मंदिर जाने वाले रोप-वे में तकनीकी खराबी आ जाने से तीन ट्रॉलियां प्लेटफार्म से आकर टकरा गईं थीं। इसके बाद से श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे का संचालन रोक दिया गया था।
बरसाना में राधारानी रोप-वे में आई खराबी को दुरुस्त करने में इंजीनियर जुटे रहे। इसके लिए आईआईटी रुड़की का भी सहारा लिया गया। आईआईटी की टीम द्वारा ओके कर दिए जाने के बाद अब रोपवे के संचालन का फैसला किया गया है। इससे लोगों को और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, एसबी सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बरसाना रोपवे की तकनीकी समस्या का समाधान काफी समय पहले कर लिया गया था। इसका ट्राइल भी किया जा चुका है। अब आई आई टी रुड़की की टीम ने परखने के बाद संचालन पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। अब बृहस्पतिवार से एक बार फिर रोपवे का संचालन किया जाएगा।
बता दें कि यूपी के मथुरा में स्थित श्री राधा रानी की नगरी बरसाना में मंदिर बेहद ऊंचाई पर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सीढ़ियां चढ़नी पढ़ती थी। अब फिर से रोपवे सुविधा शुरू हो रही है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु राधा रानी के दर्शन करने के लिए आते हैं। रोप वे से अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी।