बरसाना मंदिर के बाहर लड्डू लुटाने पर रोक, बांके बिहारी मंदिर ने जारी की होली की एडवाइजरी
- इस बार मथुरा के बरसाना में मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने मंदिर सेवायतों के साथ पिछले हादसों से सबक लेकर मंदिर में ही समाज गायन के समय लड्डू लुटाने व प्रसाद वितरित करने का निर्णय लिया है। इस बार लड्डू होली सात मार्च को है।

इस बार मथुरा के बरसाना में मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने मंदिर सेवायतों के साथ पिछले हादसों से सबक लेकर मंदिर में ही समाज गायन के समय लड्डू लुटाने व प्रसाद वितरित करने का निर्णय लिया है। इस बार लड्डू होली सात मार्च को है। शनिवार को लाडिलीजी मंदिर परिसर में थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल और सेवायतों के बीच लड्डू होली को लेकर मंथन हुआ। अभी तक मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर लड्डू की बरसात होती थी। इसके चलते हादसे भी हो चुके हैं। इसे देखते हुए थाना प्रभारी ने लड्डू होली पर मंदिर परिसर के बाहर लड्डून लुटाने व मंदिर के अंदर ही लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित करने को कहा। इस पर सभी सेवायतों ने अपनी सहमति दे दी कि मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाए जाएंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि पिछली बार लड्डू होली पर मंदिर के बाहर सफेद छतरी पर लड्डू लुटाने के दौरान मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई थी, जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए थे। निर्णय लिया गया कि लड्डू केवल मंदिर के अंदर समाज गायन के दौरान ही लुटाए जाएंगे। किसी श्रद्धालु को लड्डू नहीं डू नहीं लुटाने दिया जाएगा।
हुरियारों की होगी पास से एंट्री
विश्व प्रसिद्ध लठामार होली में हुरियारों की एंट्री पास के द्वारा की जाएगी, ताकि हुरियारों के भेष में हुड़दंगी होली में प्रवेश न कर सकें। होली के दौरान हंसी-ठिठौली के बीच अश्लीलता व गाली-गलौज करने वालों को चिन्हित कर कानूनी करीवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि बरसाना की होली में नंदगांव से आने वाले हुरियारों के एंट्री पास मंदिर कमेटी बनाएगी। विना पास के किसी भी हुरियारे को प्रवेश नहीं मिलेगा। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही लठामार होली खेलने के लिए बाहर से आने वाले स्थानीय लोगों को भी 6 मार्च तक प्रवेश मिलेगा।
बिहारीजी मंदिर की होली की एडवाइजरी जारी
ठाकुर बाँके बिहारी महाराज मंदिर में दर्शन करने को आ रहे ऐसे भक्तों से मंदिर न आने की अपील की गई है, जिनको रंगों से ने एतराज एतराज है या अलर्जी है। मंदिर प्रबंधन ने शनिवार को जारी की गाइड लाइन में दर्शनार्थियों से किसी भी प्रकार का रंग मंदिर में न लाने का आह्वान किया है। ठाकुरजी की प्रसादी का रंग भक्तों पर डाला जायेगा। बीमार, बुजुर्ग और बच्चों से भीड़ के दौरान मंदिर न आने की अपील भी की है।
ठाकुर बाँके बिहारी महाराज मंदिर मंदिर प्रबंधक (प्रशासन) मुनीश शर्मा की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा है कि होली उत्सव के दौरान दर्शन समय पर रोजाना ठाकुरजी की प्रसादी का रंग सभी भक्तों पर डाला जाएगा। कोई भी भक्त ठाकुरजी की तरफ दूर से रंग एवं गुलाल नहीं फेंके। रंग, प्रसाद, माला, इत्यादि सेवायत गोस्वामीजनों को ही दें। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से मंदिर के अन्दर मिलावटी एवं हानिकारक रंग न लाने का आह्वान करते हुए कहा है कि ठाकुरजी की प्रसादी का रंग शुद्धता के साथ बना होगा। साथ ही किसी भी प्रकार का उपद्रव, हुड़दंग न करने का भी आह्वान किया है।
इसके अलावा भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों, श्वास सम्बन्धी रोगियों व रंग से एलर्जिक होने वाले व्यक्तियों से मंदिर परिसर में न आने की अपील की है। इसके अलावा एकल मार्ग का प्रयोग करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से की जाने वाली एनाउसमेंट को सुनने और पालन करने, विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किंग, हरिनिकुंज चौराहा पर बनाये गये जूता घर पर जूते-चप्पल उतारने के बाद मंदिर आने, वृद्धों व बच्चों की जेब में नाम, पता व फोन नम्बर की पर्ची रखने की अपील जारी की है।