UP Prayagraj Mahakumbh Kalpvasi to return after Maghi Purnima Snan Vehicles Standing in parking माघी पूर्णिमा के बाद महाकुंभ से निकलेंगे कल्पवासियों के वाहन, पार्किंग में खड़े करवाए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Kalpvasi to return after Maghi Purnima Snan Vehicles Standing in parking

माघी पूर्णिमा के बाद महाकुंभ से निकलेंगे कल्पवासियों के वाहन, पार्किंग में खड़े करवाए

  • कल्पवासियों की वापसी के लिए आने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करना होगा। अब 12 फरवरी को श्रद्धालुओं के सकुशल स्नानोपरांत वापसी के पश्चात ही उनके वाहनों को मेला क्षेत्र में शिविर तक प्रवेश दिया जाएगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on
माघी पूर्णिमा के बाद महाकुंभ से निकलेंगे कल्पवासियों के वाहन, पार्किंग में खड़े करवाए

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने का सिलसिला जारी है। मेला क्षेत्र के माघी पूर्णिमा के एक दिन पहले ही अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अब कल्पवासियों के वाहनों की मेला क्षेत्र से निकासी अब भीड़ छटने के बाद सुनिश्चित की गई है। पूर्व में माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद से ही कल्पवासियों के वाहन मेला क्षेत्र से बाहर निकलने लगते थे।

कुंभ पुलिस प्रशासन ने पहले कल्पवासियों की घर वापसी के लिए 10 व 11 फरवरी को रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक ट्रैक्टर व अन्य छोटे वाहनों को मेला क्षेत्र में आने की अनुमति दी थी लेकिन, बीते एक सप्ताह से लगातार आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ व सड़कों पर भीषण जाम को देखते हुए अब योजना में बदलाव किया गया है।

कल्पवासियों की वापसी के लिए आने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करना होगा। अब 12 फरवरी को श्रद्धालुओं के सकुशल स्नानोपरांत वापसी के पश्चात ही उनके वाहनों को मेला क्षेत्र में शिविर तक प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के 400 हिंदुओं का तर्पण करने महाकुंभ आए पुजारी, अब जाएंगे हरिद्वार

कौशांबी मार्ग

- आने का मार्ग: कानपुर हाईवे से होते हुए हाईकोर्ट ओवर ब्रिज से मजार चौराहा होते हुए सलोरी ब्रिज से रिवर फ्रंट से बाएं मुड़कर अनंत माधव मार्ग पीपा पुल नंबर 20 पारकर संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।

- जाने का मार्ग : मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से पीपा पुल नंबर 18 भरद्वाज मार्ग पार कर रिवर फ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से हाईकोर्ट ओवर ब्रिज पारकर अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।

वाराणसी मार्ग

- आने का मार्ग: वाराणसी से आने वाले कल्पवासियों के वाहन हबुसा मोड़ से मोड़कर सहसों होते हुए थरवई गारापुर से बाएं गारापुर मार्ग पर लाकर हेतापट्टी मार्ग से दाहिने मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हुए संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।

- जाने का मार्ग : मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोअर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते हुए अंदावा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।

लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर (कोखराज से एनएचआई-2 होकर डायवर्जन) मार्ग

- आने का मार्ग: मलाक हरहर से स्टील ब्रिज फाफामऊ से मजार चौराहा से सलोरी ब्रिज से रिवर फ्रंट से बाएं मुड़कर अनंत माधव मार्ग पीपा पुल नंबर 20 पार कर संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 से 11 तक जा सकेंगे।

- जाने का मार्ग: मेला क्षेत्र सेक्टर 11 से 18 तक पीपा पुल नंबर 18 भरद्वाज मार्ग पार कर रिवर फ्रंट से सलोरी ब्रिज से मजार चौराहा से चंद्रशेखर आजाद सेतु से होकर अपने गंतव्य को वापस जाएंगे।

जौनपुर मार्ग

- आने का मार्ग : सहसों से दाहिने मुड़कर थरवई से गारापुर रोड़ होते हुए हेतापट्टी मार्ग से दाहिने मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हुए संगम लोवर मार्ग से मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।

- जाने का मार्ग: मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से मुक्ति मार्ग होते हुए समयामाई मार्ग से समयामाई पार्किंग से गारापुर रोड से अंटा चौराहा से भैरव कुआं से सहसों चौराहा से सहसों से होकर अपने गन्तव्य को वापस जाएंगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग

- आने का मार्ग: लेप्रोसी चौराहा से न्यू यमुना ब्रिज से शास्त्री सेतु से कटका तिराहा से यू-टर्न लेकर ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर मुक्ति मार्ग होते हुए मेला क्षेत्र के सेक्टर 18-11 तक जा सकेंगे।

- जाने का मार्ग: मेला क्षेत्र सेक्टर 11-18 से संगम लोवर मार्ग से ओल्ड जीटी मार्ग होते कटका तिराहा से शाखी सेतु से न्यू यमुना ब्रिज से लेप्रोसी चौराहा से अपने गन्तव्य को वापस जाएंगे।