UP Rain: यूपी के लिए खुशखबरी, गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश की चेतावनी; अन्य राज्यों का भी हाल
UP Rain: उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। हालांकि, मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है कि 18-21 मई के दौरान यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होने वाली है। इससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

UP Rain, Weather Update 15 May: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। आने वाले कुछ दिनों में इससे राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी समेत कई राज्यों में बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। यूपी में 18-21 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां भी पांच दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी।
हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में 15-19 मई, उत्तर प्रदेश में 15-18 मई, बिहार में 15 और 16 मई के बीच हीटवेव की स्थिति रहेगी। उसके बाद कई राज्यों में बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाएगा। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 15-18 मई, असम, मेघालय में 15-19 मई, अरुणाचल प्रदेश में 15 और 16 मई को भारी बारिश होगी।
दक्षिण भारत की बात करें तो तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 15 और 16 मई को 70 की स्पीड से तेज हवाएं चलने वाली हैं। तमिलनाडु में 15-17 मई, इंटीरियर कर्नाटक में 15-19 मई, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में 15, 16 मई, केरल व माहे में 15, 18 और 19 मई को भारी बरसात का अलर्ट है।
उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में 18-21 मई, पंजाब, हरियाणा में 16 और 19-21 मई, पश्चिमी राजस्थान में 15, पूर्वी राजस्थान में 15, 17, 18 मई को हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 16 और 17 मई, पश्चिमी राजस्थान में 15-18 मई के बीच तेज धूल भरी आंधी चल सकती है।