UP should be talked about not by riots but by development CM Yogi said in Gorakhpur gave gift 1500 crores दंगे से नहीं, विकास से होती यूपी की चर्चा, गोरखपुर में बोले सीएम योगी, 1500 करोड़ की दी सौगात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP should be talked about not by riots but by development CM Yogi said in Gorakhpur gave gift 1500 crores

दंगे से नहीं, विकास से होती यूपी की चर्चा, गोरखपुर में बोले सीएम योगी, 1500 करोड़ की दी सौगात

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को बड़ी सौगात दी। शनिवार को मानबेला मैदान पर आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने 1500 करोड़ रुपये की 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुर, मुख्य संवाददाताSat, 19 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
दंगे से नहीं, विकास से होती यूपी की चर्चा, गोरखपुर में बोले सीएम योगी, 1500 करोड़ की दी सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को बड़ी सौगात दी। शनिवार को मानबेला मैदान पर आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने 1500 करोड़ रुपये की 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले समाज को जाति, मत, मजहब के नाम पर बांटने वाली ताकतों ने यूपी का विकास करने की बजाय खुद का और परिवार का विकास किया। परिवार तक सिमटी ये ताकतें समाज को बांटने के लिए दंगा कराती थीं। डबल इंजन सरकार आने के साथ यूपी आठ साल से माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका है। यूपी की चर्चा अब सिर्फ विकास के लिए होती है।

सीएम ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है। जो विकास नहीं करा पाते, वे जाति, मत, भाषा, क्षेत्र, मजहब के नाम पर सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न कर समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं। मौका मिलने पर ऐसे लोग स्वयं और अपने परिवार के विकास के लिए कार्य करते हैं, जनता की भलाई के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों को 2014 के पूर्व के भारत और 2017 के पूर्व के उत्तर प्रदेश की याद दिलाते हुए कहा कि तब भारत भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था। देश की सुरक्षा के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद की चुनौती थी। दस वर्षों में सबने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत को भी देखा है।

सुरक्षा की गारंटी में नई आभा बिखेर रहा उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी भी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपनी आभा बिखेर रहा है। आठ वर्षों में बदलते परिवेश और परिवर्तन को सभी लोगों ने देखा है। यहां अन्नदाता किसानों को सम्मान मिल रहा है। यहां नारी गरिमा और सुरक्षा की गारंटी है। व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी और नौजवानों को रोजगार की गारंटी है। बहन और बेटियां बिना भय के स्कूल-कॉलेज और बाजार जा रही हैं

आज का यूपी ओडीओपी और ओडीएमसी पर करता है काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुसहर भुखमरी से मरते थे तो बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या को मजबूर होते थे। परिस्थितियों में परिवर्तन करने की बजाय तबकी सरकारों ने समाज को जाति, क्षेत्र, मजहब के नाम पर बांटने और दंगा कराने का काम किया। दंगा कराने के बाद दोनों समुदायों से अलग अलग मिलकर उनका हितैषी बनने का दिखावा किया। उन्होंने कहा कि आज आठ साल से यूपी में दंगा नहीं, बिना भेदभाव विकास हो रहा है। आज का यूपी माफिया, गुंडा, दंगा से मुक्त होकर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज) पर काम करता है।

जीरो पॉवर्टी की तरफ बढ़े सरकार के कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के कदम जीरो पॉवर्टी का लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ चले हैं। इसके लिए सरकार नए कार्यक्रम लेकर आ रही है इसमें ऐसे परिवार जो किन्हीं भी कारणों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उनको चिन्हित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद उन्हें एक ही दिन में, एक साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी योजनाओं के लाभ से शत प्रतिशत संतृप्त किया जाएगा। ऐसे 15 लाख परिवारों को आवास योजना, आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के साथ ही उनके राशन कार्ड बनवाए जाएंगे। जिन्हें पेंशन की जरूरत होगी उन्हें पेंशन दिलाया जाएगा और परिवार के बेरोजगार नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।