UP Top News Today: बीजेपी ने घोषित किए नए जिलाध्यक्ष, फर्रुखाबाद में बेकाबू कार पलटने से दो युवकों की मौत
- रविवार दोपहर बीजेपी ने अपने नए जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं जबकि कुछ जगहों पर पुराने ही जिलाध्यक्षों को मौका दिया गया है। उधर, फर्रुखाबाद में एक तेज रफ्तार वाली बेकाबू कार के पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी।

UP Top News Today 16 March 2025: भाजपा के बहु प्रतीक्षित जिला और महानगर अध्यक्षों की घोषणा आखिरकार रविवार को हो गई। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के संगठन में बड़ा बदलाव किया है। रविवार दोपहर पार्टी ने अपने नए जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं जबकि कुछ जगहों पर पुराने ही जिलाध्यक्षों को मौका दिया गया है। इस बार संगठन में महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ाया गया है। पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय से एक साथ नामों की घोषणा नहीं की गई है। जिले-जिले कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें नामों की घोषणा की जा रही है।
उधर, फर्रुखाबाद जिले कम्पिल थाना क्षेत्र में क्षेत्र रविवार को एक तेज रफ्तार वाली बेकाबू कार के पलटने से दो युवकों की मौत हो गयी तथा तीसरा युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटा जिले के मयूर विहार पीपल निवासी सक्षम तोमर उम्र करीब 18 वर्ष व कासगंज जिले के थाना पटियाली के बढौला निवासी प्रांजल राठौर तथा कासगंज के थाना पटियाली के लिए वढौला निवासी अनमोल उम्र करीब 22 वर्ष, एक कार से सवार होकर प्रात: कम्पिल थाना क्षेत्र के बगराई गांव के समीप तेज रफ्तार से गुजर रहे थे।इसी दौरान यह तेज रफ्तार वाली बेकाबू कार अचानक असंतुलित होकर सड़क समीपवर्ती खंड्ड में जाकर पलट गई।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
मोहब्बत का खौफनाक अंजाम! फांसी के फंदे पर लटकी प्रेमिका, प्रेमी ने खाया जहर
लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना फरधान इलाके में रहने वाली एक युवती का रविवार को गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिला। इसकी जानकारी जब उसके प्रेमी को लगी तो उसने भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि दोनों एक ही बिरादरी के थे। बावजूद इसके, उनकी शादी में बाधाएं आ रही थीं। ऐसे में युवती ने यह कदम उठा लिया। पुलिस युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उधर युवक के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मोहब्बत का खौफनाक अंजाम! फांसी के फंदे पर लटकी प्रेमिका, प्रेमी ने खाया जहर
Live: भाजपा ने शुरू की जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा, देखें लिस्ट
भाजपा की बहु प्रतीक्षित जिला और महानगर अध्यक्षों की घोषणा हो रही है। इस बार प्रदेश भाजपा कार्यालय से एक साथ नामों की घोषणा नहीं की जा रही है। जिले-जिले में कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें नामों की घोषणा होनी है। कुछ पेच की वजह से लंबे समय से महानगर और जिला अध्यक्षों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा पा रहा था।
संभल में पुलिसवालों की होली, अलग अंदाज में दिखे CO अनुज चौधरी; डांस भी किया
52 जुमा, एक होली वाला बयान देकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी शनिवार को अलग ही रंग में नजर आए। मौका, पुलिसवालों की होली का था। एसपी श्रीश चंद्र के कार्यालय परिसर में पानी से भरे गड्ढे में पुलिसवालों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर खूब मस्ती की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: संभल में पुलिसवालों की होली, अलग अंदाज में दिखे CO अनुज चौधरी; डांस भी किया
जींस में बोतल खोंस स्कूल में घुस गया अर्धनग्न युवक, शिक्षिका से की बदसलूकी
मेरठ में एक युवक नशे में धुत होकर सरकारी प्राइमरी स्कूल में घुस गया। उसने अपनी टीशर्ट उतार दी थी और अर्धनग्न अवस्था में था। जींस में शराब की बोतल खोंचे स्कूल में घुसे युवक ने वहां पढ़े बच्चों को भगा दिया। इसके बाद स्कूल में मौजूद शिक्षिका से उसने देर तक बदसलूकी की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जींस में बोतल खोंस स्कूल में घुस गया अर्धनग्न युवक, शिक्षिका से की बदसलूकी
पत्नी को दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने लगा पति, विरोध पर 3 तलाक
मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में महिला ने पति के दोस्तों और भाइयों से संबंध बनाने से मना किया तो पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। बाद में उसके किराये के मकान पर जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पत्नी को दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने लगा पति, विरोध पर 3 तलाक
हाथरस में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने चलाए पत्थर
हाथरस में सात साल की एक बच्ची के साथ रेप की बात सामने आने के बाद बवाल मच गया। इस मामले में आरोपी भी नाबालिग है। गुस्साई भीड़ ने एक धर्मस्थल की ओर पत्थर चलाए तो वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह उनका गुस्सा शांत कराया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हाथरस में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने चलाए पत्थर
होली पर नशे में धुत चेयरमैन के बेटों ने दरोगा को पीटा, वर्दी फाड़ डाली
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी अजुहा नगर पंचायत के चेयरमैन के बेटों ने शुक्रवार की शाम होली के त्योहार पर नशे में धुत होकर साथियों संग दरोगा की पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने दरोगा की वर्दी भी फाड़ डाली। दुस्साहसपूर्ण मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होली पर नशे में धुत चेयरमैन के बेटों ने दरोगा को पीटा, वर्दी फाड़ डाली
नेहा के जाल में ऐसा फंसा कि कुछ न रहा ख्याल, ISI एजेंट को सूचनाएं देता चला गया
फिरोजाबाद की आर्डीनेंस फैक्टरी में चार्जमैन रवीन्द्र कुमार ने नौ महीने में आईएसआई की महिला एजेन्ट नेहा शर्मा के जरिए कई दस्तावेज और गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी। इन जानकारियों के लीक होने से देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ सकता है। सब कुछ जानते हुए भी नेहा के प्रेम जाल में फंसा रवीन्द्र रुपए कमाने के लिए सब कुछ करता चला गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नेहा के जाल में ऐसा फंसा कि कुछ न रहा ख्याल, ISI एजेंट को सूचनाएं देता चला गया
यूपी में तेज रफ्तार और नशे ने होली के रंग में डाली भंग, हादसों में गई 230 की जान
होली के उल्लास के बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में 230 लोगों की जान चली गई। इनमें बहराइच, सीतापुर में 9-9, लखनऊ, गोण्डा में 5-5, अयोध्या, सुलतानपुर,अम्बेडकरनगर में 4-4, बाराबंकी में 3 और रायबरेली में 2 लोगों की मौत हो गई। अधिकांश हादसे तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने से हुए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में तेज रफ्तार और नशे ने होली के रंग में डाली भंग, हादसों में गई 230 की जान
इस रूट के रेल यात्री ध्यान दें, 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें; जानें डिटेल
कानपुर-लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिक्कत करने वाली खबर है। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक ट्रेन संचालन बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया है। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस रूट के रेल यात्री ध्यान दें, 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें; जानें डिटेल
होली बीतते ही प्रचंड गर्मी की शुरुआत, यूपी में कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पास
साल 1991 के बाद इस साल मार्च का पहला पखवारा बेहद गर्म जा रहा है। होली के बाद अचानक चढ़े पारे ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में 2006 के बाद इतनी गर्मी पड़ी है। राजधानी में शनिवार को अधिकतम पारा 36.9 डिग्री दर्ज किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होली बीतते ही प्रचंड गर्मी की शुरुआत, यूपी में कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पास