up top news today 17 march hathras professor suspended for making obscene gestures sambhal updates weather politics UP Top News Today: संभल के मस्जिद और 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, देवरिया में पुलिस टीम पर हमला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 17 march hathras professor suspended for making obscene gestures sambhal updates weather politics

UP Top News Today: संभल के मस्जिद और 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, देवरिया में पुलिस टीम पर हमला

संभल में सरकारी जमीन पर बने मस्जिद और मकानों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। उधर, देवरिया के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर सोमवार की शाम बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: संभल के मस्जिद और 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर,  देवरिया में पुलिस टीम पर हमला

UP Top News Today 17 March 2025: संभल में सरकारी जमीन पर बने मस्जिद और मकानों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम के मुताबिक चंदौसी कस्बे में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनी मस्जिद और 33 मकानों को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार गिराया जा सकता है। सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देवरिया में यूपी-बिहार बार्डर के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर सोमवार की शाम बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया। दिन-दहाड़े बोले गए हमले के चलते चेकपोस्ट पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम पर हमला की सूचना के बाद मौके पर सीओ समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच किए।

उधर, सहारनपुर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने प्रदेश को वन डिस्‍ट्रिक्‍ट वन प्रोडक्‍ट दिया जबकि प्रदेश में हमसे पहले शासन करने वाली पार्टी ने वन डिस्ट्रिक्‍ट वन माफिया दिया था। आज प्रदेश में आम लोग, व्‍यापारी और बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, माफिया नहीं। सीएम योगी मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं अन्‍य ऋण योजनाओं के तहत जनमंच सभागार में युवाओं को सम्‍बोधित कर रहे थे। सीएम सोमवार की सुबह सहारनपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्‍होंने मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री सहारनपुर में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। जनमंच सभागार में उन्‍होंने युवा उद्यमी योजना एवं अन्य ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

सावधान! दबे पांव किडनी खराब कर रही पथरी-प्रोस्टेट, इस एज के सबसे ज्‍यादा मरीज

सबके लिए सावधान रहने की बात है। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बिहार में किडनी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खास बात यह है कि करीब 10 फीसदी मरीजों को बीमारी का पता किडनी खराब होने के बाद चल रहा है। यह मरीज पथरी और प्रोस्टेट से पीड़ित हैं। इनमें से ज्यादातर मरीजों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है।

अखिलेश ने गवर्नमेंट सर्वेंट कहा तो बोले केशव मौर्य-मुझे गाली दें या अपमान करें

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अक्‍सर वार-पलटवार चलता रहता है। अब एक बार फिर उनके बीच ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। सोमवार को जहां अखिलेश यादव ने महोबा में डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए उन्हें सरकारी नौकर (गवर्नमेंट सरवेंट) कहा तो डिप्‍टी सीएम ने भी इसका जवाब दिया।

कानून से भाग रहा छात्राओं का यौन उत्‍पीड़न करने वाला प्रोफेसर, DM ने बनाई कमेटी

हाथरस जिले के एक डिग्री कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर से संबंधित मामले की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट हाथरस ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। प्रोफेसर पर पिछले 20 वर्षों से छात्राओं का यौन उत्पीड़न और शोषण करने का आरोप है। जांच समिति की अध्यक्षता उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हाथरस करेंगे।

तेल के खेल में फंसा रहे साथी, कांस्‍टेबल ने सुसाइड नोट लिख खुद को लगा ली फांसी

यूपी पुलिस के एक कांस्‍टेबल ने मुरादाबाद में आत्‍महत्‍या कर ली। उसने साथियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। वह मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में किराये पर रहता था। उसका शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला।

छात्राओं से गंदी हरकतें करने वाला हाथरस का प्रोफेसर सस्‍पेंड

हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एवं कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद कॉलेज ने प्रोफेसर को सस्‍पेंड कर दिया है। प्रोफेसर द्वारा कॉलेज में ही छात्राओं के साथ की गईं गंदी अश्‍लील हरकतें कैमरे में कैद हैं। पुलिस ने तस्‍वीरों में दिख रही कुछ छात्राओं के नाम पते मालूम कर लिये हैं। ताकि उन्हें बुलाकर उनके बयान दर्ज किये जा सके। करीब एक महीने पहले महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र चीफ प्रॉक्टर रजनीश के खिलाफ भेजा गया था। कुछ दिनों तक सीओ सिटी ने उस प्रार्थना पत्र को लेकर जांच पड़ताल की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी की। पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब 12 फोटो थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर डीन के ऑफिस के हैं। जहां रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है।

लखनऊ में मर्डर का अजीब केस, थाने में युवक ने किया मर्डर का दावा लेकिन लाश गायब

लखनऊ के गोमतीनगर कोतवाली पहुंचकर एक युवक ने पुलिस को बताया कि युवती की हत्या कर दी है। शव हुसड़िया में रेलवे लाइन किनारे पड़ा है। आरोपित को साथ लेकर पुलिस रेलवे लाइन के पास पहुंची। काफी तलाशने पर युवती का दुपट्टा मिला, पर शव का पता नहीं चला। युवक बार-बार बयान बदलता रहा। पुलिस का कहना है कि उसके हर बयान का सत्यापन कराया जाएगा। लाश की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

बच्‍ची से रेप के आरोपी ने दरोगा की पिस्‍टल छीन चला दी गोली, पुलिस ने किया ये हाल

यूपी के हाथरस में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक अमन ने दरोगा की पिस्‍टल छीनकर फायर‍ कर दिया। हालांकि यह गोली किसी को नहीं लगी। अपने बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसकी एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। घायल होकर आरोपी वहीं गिर गया।

टैरिफ वार के बीच यूपी के लिए गुड न्‍यूज, विदेश व्‍यापार में 957 करोड़ का उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वार से भले ही दुनिया के कई देशों में व्यापारिक जंग छिड़ी हो पर यूपी के विदेश व्यापार के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से अप्रैल से जनवरी तक के जारी किए गए आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्रदेश ने 957 करोड़ रुपये का ज्यादा निर्यात किया है।

बसपा को कमजोर करने आए हैं; चंद्रशेखर और स्‍वामी पर खूब बरसीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने नाम लिए बिना चंद्रशेखर और स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला। सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉफेंस में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पार्टी को कमजोर करने के लिए छोटे-छोट दल बनवाए जा रहे हैं।

होली की रात शादीशुदा महिला के बुलावे पर पहुंचे प्रेमी ने रेता गला; जानें क्‍यों

प्रयागराज में एक शादीशुदा महिला के बुलावे पर पहुंचे उसके प्रेमी ने आरी के ब्‍लेड से गला रेत कर उसकी हत्‍या कर दी। इसके पहले उसने महिला के साथ होली भी खेली। मामले में हंडिया पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

लड़की के शरीर में फैल रही थी माहवारी, आंतों तक पहुंच गया संक्रमण; ऐसे बची जान

14 साल की किशोरी के शरीर में पिछले एक साल से माहवारी बन रही थी, लेकिन उसके निकलने का रास्ता ब्लॉक था। माहवारी किशोरी के शरीर में ही फैल रही थी। इसके कारण उसके पेट और उसके निचले हिस्सों में बेतहाशा दर्द हो रहा था। आंतरिक अंगों में फैल रहा संक्रमण आंतों तक पहुंच गया था।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।