UP Weather: यूपी में कई जिलों में आज होली पर बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी चेतावनी
- UP Weather: यूपी में मौसम बदलने के आसार हैं। कई जिलों में आज होली पर बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई हे। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

यूपी में आज होली पर कई जिलों में बारिश के आसार हैं। 14 मार्च होली को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 14 को लिए जो अलर्ट जारी किया है उसमें पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी-पानी आ सकता है। इसमें पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी क्षेत्र को भी फिलहाल शामिल किया गया है जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
होली के माहौल में मौसम भी अपना मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने से आसमान पर बादल छाएंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार तक रहेगा। रविवार से मौसम के साफ होने के आसार हैं।
होली पर मेरठ, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और संभल समेत आसपास के इलाकों में हाथरस, बदायूं, बरेली, रामपुर और अमरोहा में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा 15 और 16 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अयोध्या में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं झांसी यूपी का सबसे गर्म जिला रहा है। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, मेरठ में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।