up weather heat is increasing mercury has crossed 40 degrees in 8 districts including prayagraj heat wave alert UP Weather: यूपी में तेवर दिखा रही गर्मी, प्रयागराज सहित 8 जिलों में पारा 40 पार; हीट वेव का अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather heat is increasing mercury has crossed 40 degrees in 8 districts including prayagraj heat wave alert

UP Weather: यूपी में तेवर दिखा रही गर्मी, प्रयागराज सहित 8 जिलों में पारा 40 पार; हीट वेव का अलर्ट

  • तीन दिनों तक गर्म हवाओं के थपेड़े परेशान कर सकते हैं। रविवार से ही तापमान बढ़ने का क्रम शुरू हो जाएगा। आगरा में सोमवार से बुधवार तक दिन का तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आसमान साफ रहेगा और सुबह से तेज धूप निकलेगी।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊ/ आगराSun, 6 April 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में तेवर दिखा रही गर्मी, प्रयागराज सहित 8 जिलों में पारा 40 पार; हीट वेव का अलर्ट

मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी है। शनिवार का प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी समेत सात शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इसके ऊपर पहुंच गया। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में मौसम सूखा और हल्का गर्म रहेगा। साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हीट वेव की स्थिति बन सकती है।

बीते 24 घंटों के अनुसार फतेहपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी बीएचयू सेंटर पर 40.3, कानपुर आईएएफ में 40.3, सुलतानपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस और हमीरपुर में 40.2 डिग्री तापमान रहा। गाजीपुर और फुर्सतगंज में तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार हाल ही में आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आसमान साफ है। ऐसे में धूप का असर तेज है जिससे धरती की सतह गर्म हो रही है।

ये भी पढ़ें:किशोरी का अपहरण कर होटल में गैंगरेप, अश्‍लील वीडियो भी बनाई; वायरल करने की धमकी

तीन दिन में 44 डिग्री के पास पहुंचेगा तापमान

ताजनगरी आगरा में सोमवार से तीन दिनों तक गर्म हवाएं चलने का अलर्ट है। यानी सात से नौ अप्रैल तक हीटवेव चलेगी। इस दौरान तापमान भी 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। ऐसे में बाहर निकलने पर बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दो दिनों का अलर्ट जारी किया था। शनिवार को इसे एक दिन के लिए और बढ़ाया गया है। अब तीन दिनों तक गर्म हवाओं के थपेड़े परेशान कर सकते हैं। रविवार से ही तापमान बढ़ने का क्रम शुरू हो जाएगा। सोमवार से बुधवार तक दिन का तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आसमान साफ रहेगा और सुबह से तेज धूप निकलेगी। दोपहर को गर्म हवाएं चलेंगी। इस दौरान बाहर निकलना ठीक नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें:फूड पैकेट खोलते ही निकल गई बच्‍चे की चीख, स्नेक्स के साथ निकला तला हुआ चूहा

बहुत जरूरी होने पर सभी सावधानियों के साथ ही निकलने की सलाह दी जाती है। मसलन, पानी की बोतल और छाता लेकर चलें। हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें। सिर को ढंकने के लिए टोपी भी ठीक रहेगी। अधिकतम छांव में रहने की कोशिश करें। ज्यादा समय तक धूप में रहने से बचा जाए। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। इसके नीचे रूमाल या साफी डालकर रखने से बालों के भीगने पर संक्रमण की आशंका कम हो सकती है।

39.1 डिग्री रहा दिन का पारा

शनिवार को भी अधिकतम तापमान शुक्रवार के बराबर रहा। यह सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक होकर 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 60 दर्ज किया गया है। तापमान बढ़ने से अब दिन और रात दोनों ही गर्म रहेंगे।