Varanasi will again get a gift worth crores PM Narendra Modi is coming to his Kashi officers are busy in preparations वाराणसी को फिर मिलेगी करोड़ों की सौगात, अपनी काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटे अफसर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi will again get a gift worth crores PM Narendra Modi is coming to his Kashi officers are busy in preparations

वाराणसी को फिर मिलेगी करोड़ों की सौगात, अपनी काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटे अफसर

वाराणसी को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। अधिकारियों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को बैठक भी आयोजित की गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी को फिर मिलेगी करोड़ों की सौगात, अपनी काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तैयारियों में जुटे अफसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक बार फिर करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं। पीएमओ ने दौरे के लिए जिले के अफसरों से ब्योरा तलब किया है। इसके बाद अधिकारियों ने रविवार को बैठक भी की। अफसरों की मानें तो पीएम मोदी 11 अप्रैल को काशी का दौरा कर सकते हैं। पीएम मोदी तीन से चार घंटे का प्रवास होगा। इस दौरान नगर निगम सदन के भवन सहित करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ‘हिन्दुस्तान’ की पहल पर हुए दुर्गाकुंड के सुंदरीकरण कार्यों का उद्घाटन भी पीएम मोदी कर सकते हैं।

दुर्गाकुंड के कायाकल्प के लिए पीएमओ की पहल पर जल शक्ति मंत्रालय ने निजी कंपनी के माध्यम से सुंदरीकरण और जल की शुद्धता के लिए कार्य कराया है। लंबे समय से बदहाल दुर्गाकुंड के जल की गुणवत्ता काफी बेहतर हुई है। जिससे मछलियों और कछुओं के लिए सांस लेना संभव हो सका है। नगर निगम और वेलस्पन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने सेवर तकनीक से दुर्गाकुंड के जल की गुणवत्ता में सुधार किया है।

ये भी पढ़ें:अब लखनऊ से दो घंटे में सीधे श्रीनगर, रविवार से इंडिगो शुरू कर रहा उड़ान सेवा

उल्लेखनीय है कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने दुर्गाकुंड की बदहाली पर अभियान चलाया था। ‘मैं दुर्गाकुंड बोल रहा हूं’ शीर्षक से खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया था और कार्रवाई का निर्देश दिया था। कुछ हफ्तों पहले कार्यालय की टीम ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दुर्गाकुंड का दौरा किया था और प्रोजेक्ट की जानकारी ली थी।

संभावित दौरे को लेकर अफसरों ने की बैठक

प्रधानमंत्री के 11 अप्रैल को होने वाले संभावित कार्यक्रम को लेकर रविवार की देर शाम सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री के दौरे में क्या-क्या कार्यक्रम कराए जा सकते हैं, कौन-कौन सी परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हो सकता है, इस पर मंथन किया गया। सूत्रों के मुताबिक पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ब्योरा जिला प्रशासन से मांगा गया है।