Now directly from Lucknow to Srinagar in two hours IndiGo is starting flights from Sunday know the schedule अब लखनऊ से दो घंटे में सीधे श्रीनगर, रविवार से इंडिगो शुरू कर रहा उड़ान, जानिए शेड्यूल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now directly from Lucknow to Srinagar in two hours IndiGo is starting flights from Sunday know the schedule

अब लखनऊ से दो घंटे में सीधे श्रीनगर, रविवार से इंडिगो शुरू कर रहा उड़ान, जानिए शेड्यूल

अब यूपी की राजधानी लखनऊ से कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की सीधी कनेक्टिविटी होने जा रही है। रविवार से इंडिगो लखनऊ और श्रीनगर के बीच विमान सेवा शुरू करने जा रही है। इससे केवल दो घंटे में लखनऊ से श्रीनगर पहुंचा जा सकेगा।

Yogesh Yadav लखनऊ प्रमुख संवाददाताFri, 28 March 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
अब लखनऊ से दो घंटे में सीधे श्रीनगर, रविवार से इंडिगो शुरू कर रहा उड़ान, जानिए शेड्यूल

गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर खासकर श्रीनगर जाने का प्लान बनाने वाले यूपी के लोगों के लिए इंडिगो खुशखबरी लेकर आया है। राजधानी लखनऊ से सीधे श्रीनगर के लिए इंडिगो की उड़ान शुरू हो रही है। रविवार को इसका शुभारंभ होने जा रहा है। इस बीच एक शहर से लखनऊ की फ्लाइट बंद भी होने जा रही है। शनिवार से लखनऊ-नागपुर के बीच सीधी उड़ान बंद हो रही है। नागपुर-लखनऊ के बीच यात्रियों की कम होती संख्या के कारण फ्लाइट संचालन बंद हो रहा है।

जम्मू कश्मीर का श्रीनगर लखनऊ से हवाई कनेक्टिविटी में 33वां शहर होगा। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय (सीसीएसआई) एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान 30 मार्च से शुरू हो रही है। उड़ान का संचालन इंडिगो एयरलाइंस कर रही है। यह उड़ान श्रीनगर के लिए प्रतिदिन प्रस्थान करेगी और इसका आगमन लखनऊ में सोमवार से शनिवार को होगा। एयरलाइन इस हवाई मार्ग पर 186 सीटों वाले एयरबस ए 320 हवाई जहाज से संचालन करेगी। गर्मियों में बड़ी संख्या में लोग श्रीनगर घूमने जाते हैं। ऐसे में श्रीनगर की यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों को नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:ई-रिक्शा पर खड़ा होकर बना रहा था रील, नीचे गिरा और गई जान, देखें लाइव VIDEO

इंडिगो की तरफ से फ्लाइट का जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार लखनऊ से श्रीनगर के लिए सुबह प्रस्थान 05:20 बजे होगा आगमन 07:15 बजे प्रतिदिन होगा। इसी तरह श्रीनगर-लखनऊ फ्लाईट का प्रस्थान शाम में 5:50 बजे और शाम 7:40 बजे आगमन होगा। यह सोमवार से शनिवार तक होगा।

वहीं, नागपुर की फ्लाइट बंद होने जा रही है। लखनऊ से फ्लाइट 6ई 7462 सुबह 7:25 बजे लखनऊ से उड़ान भरती है। दो घंटे का सफर तय कर के यह 9:25 बजे नागपुर पहुंचती है। इसी तरह नागपुर से फ्लाइट 6ई 7467 शाम 18:25 बजे उड़ान भरकर शाम 20:20 बजे लखनऊ उतरती है। यह नियमित फ्लाइट लम्बे समय से दोनों शहरों को जोड़े हुए थी। इकलौती फ्लाइट बंद होने पर यात्रियों ने नाराजगी जताई है। बहुत से लोग अयोध्या दर्शन करने इसी फ्लाइट से जाते हैं।