Controversial Post on Mulayam Singh Yadav s Statue Leads to Court Summons for Ayodhya s Mahant Raju Das मुलायम यादव पर टिप्पणी में महंत राजू दास तलब, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsControversial Post on Mulayam Singh Yadav s Statue Leads to Court Summons for Ayodhya s Mahant Raju Das

मुलायम यादव पर टिप्पणी में महंत राजू दास तलब

Varanasi News - प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के संबंध में विवादित पोस्ट पर वाराणसी की कोर्ट में महंत राजू दास के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने महंत को 23 अप्रैल को तलब किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 5 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
मुलायम यादव पर टिप्पणी में महंत राजू दास तलब

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान लगाई गई सपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के संबंध में विवादित पोस्ट के मामले में वाराणसी की कोर्ट में हनुमानगढ़ी (अयोध्या) के महंत राजू दास के खिलाफ परिवाद दाखिल है। कोर्ट ने 23 अप्रैल को महंत को तलब किया है। परिवादी प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने शनिवार को आंबेडकर चौराहा स्थित पार्क में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।

बताया कि बीते 20 जनवरी को मुलायम सिंह यादव की लगाई गई प्रतिमा के बाबत पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल से पोस्ट किया था। अखिलेश यादव के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए महंत राजू दास ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने 23 जनवरी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। बताया कि परिवाद को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। गत शुक्रवार को कोर्ट ने देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता खतरे में डालने, विभिन्न समूहों में वैमनस्यता फैलाने, मुलायम सिंह यादव के समर्थकों के अपमान और मानहानि के आरोप में महंत राजू दास को तलब किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।