IIT BHU Collaborates with Global Institutions to Enhance Research Quality and Innovation वैश्विक संस्थानों से सहयोग लेगा आईआईटी बीएचयू, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Collaborates with Global Institutions to Enhance Research Quality and Innovation

वैश्विक संस्थानों से सहयोग लेगा आईआईटी बीएचयू

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू ने अनुसंधान की गुणवत्ता और नए अन्वेषण में सुधार के लिए वैश्विक संस्थानों के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया है। बोर्ड की बैठक में शैक्षणिक सुधारों, नए एमओयू, और ट्रेंडिंग तकनीकों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 4 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
वैश्विक संस्थानों से सहयोग लेगा आईआईटी बीएचयू

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अनुसंधानों की गुणवत्ता में सुधार और नए अन्वेषण के लिए आईआईटी बीएचयू वैश्विक संस्थानों का सहयोग लेगा। आईआईटी बीएचयू की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में गुरुवार को प्रशासनिक और शैक्षणिक सुधारों के साथ गुणवत्ता बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन प्रो. कोटा हरिनारायण ने की। बैठक में संस्थान के शैक्षणिक स्तर में सुधार पर शोध-अनुसंधान को विश्वस्तरीय बनाने पर चर्चा हुई। निदेशक की अगुवाई में इसपर रोडमैप तैयार किया गया। संस्थान के प्रशासनिक मामलों के साथ ही विभिन्न रिपोर्ट्स पर भी बोर्ड की मुहर लगी। चेयरमैन ने देश के शीर्ष रैंकिंग संस्थानों के साथ विश्व के अग्रणी विश्वविद्यालयों से भी नए एमओयू, समन्वय कार्यक्रम और स्टुडेंट्स-फैकेल्टी एक्सचेंज पर जोर दिया। उन्होंने सुझावों के साथ कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। एआई, इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ ही विश्व में ट्रेंडिंग तकनीकों पर काम करने पर जोर दिया ताकि इन क्षेत्रों में आईआईटी बीएचयू देश की तरफ से महत्वपूर्ण योगदान कर सके। अंतरिक्ष अनुसंधान के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा हुई। बैठक में बोर्ड के चेयरमैन के साथ निदेशक प्रो. अमित पात्रा, प्रो. प्रवीण कुमार, शिक्षा मंत्रालय से सौम्या गुप्ता, प्रो. राजीव कुमार सिंह, प्रो. एसके सिंह और कुलसचिव राजन श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।