टाटा भेलाटांड़ में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
टाटा भेलाटांड़ दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गापूजा नवरात्र महोत्सव के दौरान डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए। इशिका राज एंड...

सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गापूजा नवरात्र महोत्सव के अवसर पर शनिवार की रात डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 13 व्यक्तिगत व समूह में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रस्तुत के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन किया। नृत्य में महिषासुर वर्धन, रणचंडी माता काली सहित कई एकांकी नृत्य व कत्थक, गुजराती, भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया। बेहतर प्रस्तुती के आधार पर प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। इसमें इशिका राज एंड ग्रुप आदर्श नगरी, श्रेष्ठा बनर्जी रामपुर व मीठी कुमारी भेलाटांड़ क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। वार्ड छह के निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो, समाजसेवी राजू सिंह, यूनियन पदाधिकारी जितेश पाठक ने सभी विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया। मौके पर सरदार सोनू सिंह, मृत्युंजय सिंह, निशान सिंह, कृष्णा पासवान, सोनु रवानी, अमित रवानी, अभिजीत सिंह, पिंटू रवानी, भोला रवानी, शिव प्रसाद, सोनू कुमार, विष्णु कुमार, गुड्डू कुमार, अभिजीत सिंह, भोला कुमार, दीपू कुमार ओझा, राजू पासवान, बबलु महतो, विस्वजीत सिंह, बॉबी कुमार, पार्थो मोदक, निरंजन कुमार, जित मोदक, अभी सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।